---विज्ञापन---
रोजाना रात को 1 कप Chamomile Tea पीने से मिलेंगे ये 7 फायदे

Chamomile Tea Benefits: अगर आपको रात के समय नींद न आने की समस्या रहती है तो आपको इस कैमोमाइल टी पीनी चाहिए। यह एक हर्बल टी है, जिसे हम रात को सोने से पहले पी सकते हैं। इस चाय को पीने से एंग्जायटी और स्ट्रेस कम होता है। कैमोमाइल टी एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर चाय है। इसे स्ट्रेस रिलीफ टी भी कहते हैं। जिन लोगों को कॉफी और चाय पीने की लत होती है, उन्हें इस हर्बल टी को जरूर ट्राई करनी चाहिए। न्यूट्रिशनिस्ट अवंति देशपांडे बताती हैं कि रोजाना इस चाय को पीने से क्या-क्या लाभ मिलेंगे।

एसिडिटी- न्यूट्रिशनिस्ट अवंति कहती हैं कि इस चाय को रोजाना पीने से एसिडिटी की प्रॉब्लम नहीं होती है। (Photo Credit-Freepik)

स्लीपिंग प्रॉब्लम- कैमोमाइल टी पीने से आपको नींद की समस्या नहीं होती है। इस चाय को पीने से मस्तिष्क को शांति मिलती है और आप रिलैक्स रहते हैं। (Photo Credit-Freepik)

स्ट्रेस कम करें- रोजाना इस चाय को पीने से वर्क प्रेशर का स्ट्रेस और तनाव कम होता है। इस चाय को पीने से चिंता कम होती है। यह एक रिलैक्सिंग ड्रिंक है, जिसे पीने से शरीर को न्यूट्रिशन मिलेगा। (Photo Credit-Freepik)

डाइजेशन इंप्रूव करें- कैमोमाइल टी को पीने से पेट में सूजन और दर्द की समस्या दूर होती है। पाचन की समस्याओं को दूर करने के लिए यह चाय बेहतर विकल्प है। (Photo Credit-Freepik)

इम्यूनिटी बढ़ाएं- कैमोमाइल चाय में एंटीऑक्सिडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसलिए, इस चाय को पीने से रोग-प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है। (Photo Credit-Freepik)

हार्ट हेल्थ को बढ़ावा- इस चाय में कई प्रकार के फ्लेवोनोइड्स मौजूद होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं। इस चाय को पीने से हार्ट हेल्थ इंप्रूव होती है और ब्लड सर्कुलेशन भी सुधरता है। (Photo Credit-Freepik)

पीरियड क्रैम्प्स में राहत- इस हर्बल टी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो सूजन और दर्द की समस्या में राहत दिलाने का काम करते हैं। यह चाय पीरियड में ऐंठन की समस्या को दूर करती है। (Photo Credit-Freepik)

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।