नई दिल्ली(20 जनवरी): कटक वनडे में शानदार 150 रन की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच बने युवराज सिंह ने कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है।
- युवी ने कहा, "मैंने कैंसर के बाद ग्राउंड पर वापसी की, लेकिन टीम से ड्रॉप होने पर टूट गया था। मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बारे में सोच रहा था, पर कप्तान विराट ने मुझ पर भरोसा कर मुझे नया जीवन दिया है।"
- युवराज ने गुरुवार को कहा, "कप्तान ने मुझ पर भरोसा जताया, उनके भरोसा का मान रखना जरूरी था।"
- मैन ऑफ द मैच बनने के बाद भावुक हुए युवी ने कहा, "मैंने जिस तरह स्ट्रगल कर टीम में जगह बनाई है, उसे सिर्फ मैं ही जानता हूं।"
- "मुझे नहीं पता था कि मैं दोबारा मैच में खेल पाऊंगा या नहीं, शायद लोगों ने भी मुझ में विश्वास खो दिया था।"
- युवराज सिंह को 2011 वर्ल्ड कप के बाद कैंसर हो गया था।
- इस जानलेवा बीमारी के कारण वे लंबे समय तक खेल से और टीम से दूर रहे थे।
- युवराज ने यूं तो इंग्लैंड के बॉलर्स की जमकर पिटाई की, पर उन्होंने टीम की जमकर तारीफ की।
- उन्होंने कहा, "इंग्लैंड कोई ऐसी-वैसी टीम नहीं है उसे हलके में नहीं लिया जाना चाहिए।"
- "इंग्लैंड में काफी खतरनाक बैट्समैन और बॉलर्स हैं जो पल भर मैं मैच पलटने का दम रखते हैं।"