नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की साजिश रचकर दुनिया को खतरे में डालने वाला चीन अपने हर उस शख्स की आवाज बंद कर देना चाहता है, जो उसके खतरनाक मंसूबों का सच दुनिया के सामने लाने का माद्दा रखते हैं। चीन (China) ने अब कोरोना वायरस पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग (xi jinping) के आलोचक रहे अपने एक बड़े व्यापारी को 18 साल जेल की सजा सुना दी है। हालांकि मानवाधिकार समूह हमेशा यह आरोप लगाते रहे हैं कि चीन भ्रष्टाचार के आरोप का इस्तेमाल विरोध के स्वर को दबाने में करता है और शायद चीन ने इस बार भी ऐसा ही किया है। चीन की अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि बिजनेस टाइकून रेन जिक्यांग (Ren Zhiqiang) ने 12.5 लाख युआन घूस ली है और करीब पांच करोड़ युआन का गबन किया है।
हालांकि चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक बिजनेस टाइकून रेन जिक्यांग को भ्रष्टाचार, घूसखोरी और सार्वजनिक फंड के गबन के मामले में दोषी पाया है। चीन के एक कोर्ट ने सुनवाई के दौरान उन्हें यह सजा सुनाई है। उन्हें 42 लाख युआन का जुर्माना भी भरना होगा। इस साल मार्च में रेन ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ आलोचनात्मक लेख लिखा था, इसके बाद वे अचानक गायब हो गए।
हालांकि ऐसा कहा गया कि उन्होंने स्वेच्छा से अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया है और इसके खिलाफ अपील नहीं करेंगे। हू युआन प्रॉपर्टी कंपनी के पूर्व चेयरमैन बिजनेस टाइकून होने के साथ-साथ मंत्रालय के अधिकारी के बेटे भी हैं।
इस तरह की आलोचना
रेन ने जिनपिंग पर करारा हमला करते हुए राष्ट्रपति की टेलीविजन स्पीच के बाद कहा था कि मैं भी उत्सुकतावश और सजगता के साथ भाषण को समझने की कोशिश कर रहा था, जो मैंने देखा वो यह था कि राजा अपनी नई पोशाक दिखाने के लिए नहीं खड़ा था, बल्कि एक मसखरा नंगा खड़ा था और वो लगातार राजा बने रहने के जिद्द पर कायम था। इस टिप्पणी के प्रकाशित होने के बाद यह घोषणा की गई कि रेन के ऊपर 'गंभीर रूप से अनुशासन तोड़ने' को लेकर नजर रखी जाएगी।
चीन की सरकार ने बाद में यह घोषणा की कि उन्हें कम्युनिस्ट पार्टी से निकाला जा चुका है। इससे पहले रेन के ब्लॉग को 2016 में राष्ट्रपति शी जिनपिंग की आलोचना के बाद बंद कर दिया गया था। उन्होंने वीबो पर लिखे ब्लॉग में लिखा था कि सरकारी मीडिया टैक्स पेयर्स के पैसे से चलता है इसलिए उसे कम्युनिस्ट पार्टी की जगह लोगों का ख्याल रखना चाहिए।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.