---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: जनवरी 2021 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी ने जीत हासिल की। इस जीत के बाद जो बाइडेन राष्ट्रपति बने और कमला हैरिस उपराष्ट्रपति। चुनाव में जीत के बाद कमला हैरिस ने जो बाइडेन को एक फोन कॉल किया था, जो उस वक्त काफी चर्चा का विषय बना। कमला हैरिस को फोन कॉल पर 'वी डीड इट जो' कहते सुना गया। ये वीडियो दुनिया भर में वायरल हो गया। हैरिस उस समय फोन पर बात कर रही थीं और उनके हाथ में एक वायर्ड हेडफोन भी थी। कई अन्य मौकों पर कमला हैरिस इसी तरह के हेडफोन का इस्तेमाल करते देखीं गईं हैं।
Politico की एक रिपोर्ट के अनुसार कमला हैरिस ब्लूटूथ हेडफोन्स की बजाय वायर्ड हेडफोन्स का यूज करना पसंद करती है। इसका कारण काफी हैरान करने वाला है। अमेरिका की उप-राष्ट्रपति अपनी सुरक्षा और टेक्नोलॉजी को लेकर काफी ज्यादा सजग हैं। अब इसे लेकर एक रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है। सीनेट साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि ब्लूटूथ कनेक्शन वाले फोन कॉल हैक किए जा सकते हैं।
इस रिपोर्ट के अनुसार, ब्लूटूथ कनेक्शन को हैक कर डिवाइस को कंट्रोल किया जा सकता है, साथ ही फोन में कोड डालकर बातचीत को भी सुना जा सकता है। सीनियर रिसर्चर जॉन स्कॉट रेलटन ने एक ट्वीट में कहा कि ब्लूटूथ बंद रखने से कमला अपने हैंडसेट के खिलाफ क्लोज-एक्सेस हमलों सहित कई जोखिमों को कम कर रही है।
इस साल जुलाई में, यूएस नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी NSA ने एक दस्तावेज प्रकाशित किया था, जोकि साइबर सुरक्षा और ब्लूटूथ तकनीक के जोखिमों को उजागर करता है। इस दस्तावेज में कहा गया है कि ब्लूटूथ तकनीक कम दूरी के भीतर उपकरणों के बीच वायरलेस तरीके से डेटा प्रसारित करती है। यह सुविधा निजी (यानी, गैर-सार्वजनिक सेटिंग्स) में बहुत सुविधाजनक है। हालांकि, किसी डिवाइस की ब्लूटूथ सुविधा को हमेशा ऑन रखने से साइबर सुरक्षा जोखिम पैदा हो सकता है। ऐसे में हैकर आसानी से सक्रिय ब्लूटूथ सिग्नल स्कैन कर सकते हैं, जोकि संभावित रूप से उन्हें लक्षित डिवाइस के बारे में जानकारी तक पहुंच प्रदान करते हैं।
NSA अपने दस्तावेज में ये भी कहा है कि ब्लूटूथ का उपयोग पासवर्ड या संवेदनशील डेटा को भेजने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। कमला हैरिस के पास ब्लूटूथ का उपयोग न करने का वाजिब मामला हो सकता है, क्योंकि वो एक उच्च पद पर बैठीं हैं। इसने आम जनता के लिए सुझाव देते हुए कहा कि यदि आप अपने डेटा या फोन के हैक होने के बारे में बहुत चिंतित हैं, तो ब्लूटूथ को जरूरत पड़ने पर ही चालू करना बेहतर है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.