---- विज्ञापन ----
News24
न्यूयॉर्क: अमेरिका में एक बार फिर सिख समुदाय के लोगों पर हमला हुआ है। न्यूयॉर्क में रिचमंड हिल के पास 2 सिख युवकों को मारा गया और उनके साथ लूटपाट की गई। यह दस दिन से भी कम समय में सिख समुदाय के लोगों पर हमले की दूसरी घटना है। अप्रैल की शुरुआत में यहां एक बुजुर्ग सिख पर हमला हुआ था। पुलिस के मुताबिक इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उस पर हेट क्राइम के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ लोगों ने सड़क पर सिख युवकों को पकड़ कर डंडे से पीटा और उनरी पगड़ी उतार दी। घटना के बाद न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने ट्वीट किया, ‘न्यूयॉर्क के रिचमंड हिल्स में सिख समुदाय के दो लोगों पर हमला निंदनीय है।
न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल लेटिशिया जेम्स ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। अगर आम लोगों के पास कोई भी जानकारी हो, तो उसे पुलिस से शेयर करें। दोषियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। इंडियन एम्बेंसी ने घटना को लेकर न्यूयॉर्क पुलिस और लोकल अथॉरिटी से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
दिल्ली के सिख नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने दो सिख पुरुषों का एक वीडियो साझा करते हुए कथित घृणा अपराध की जांच की मांग की।
और पढ़िए - रूस का दावा, मारियुपोल में 1000 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिकों ने किया सरेंडर
बढ़े हैं सिखों पर हमले
न्यूयॉर्क असेंबली में पहली सिख महिला मेंबर जेनिफर राजकुमार ने ट्वीट कर कहा कि यह अलार्मिंग सिचुएशन है। अमेरिका में सिख कम्युनिटी के खिलाफ हेट क्राइम के केस बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा रिचमंड हिल इलाके में ही 10 दिन पहले इस तरह की घटना हुई थी, फिर भी पुलिस सतर्क नहीं हुई।
स्टॉप हेट अगेंस्ट एशियन अमेरिकंस कैंपेन पोर्टल पर अमेरिका में मार्च 2020 से जून 2021 के बीच हेट क्राइम के 9,081 केस दर्ज हुए हैं। इनमें 4,548 वर्ष 2020 के और 4,533 केस 2021 में दर्ज हुए। बढ़ते हेट केस को देखते हुए अमेरिका की सरकार ने इसकी जांच के आदेश दिए थे।
और पढ़िए - दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here- News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.