नई दिल्ली: रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकारों को कई तरह के जोखिम उठाने पड़ते हैं। लेकिन कई बार कुछ दिलचस्प वाकिये सामने आते हैं जिन्हें देखकर हंसे बिना नहीं रहा जाता। ऐसा ही एक मामला रूस से सामने आया है। वहां एक महिला रिपोर्टर लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी। तभी एक डॉग अचानक से उस पर झपटा और माइक (बूम) छीनकर ले गया। अचानक हुए इस हमले से पत्रकार हक्की-बक्की रह गई। Ali Özkök नाम के एक ट्विटर यूज़र ने इस मजेदार घटना का वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर किया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज हवाओं के बीच एक महिला पत्रकार रिपोर्टिंग कर रही होती है। अचानक एक डॉग उस पर झपटता है। और माइक छीन लेता है। हालांकि पत्रकार अचानक हुए इस हमले के बावजूद माइक को थामे रखने की कोशिश करती है, लेकिन इसे लंबे समय तक पकड़े रहने में नाकाम रहती है। इसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पत्रकार अपना माइक वापिस पाने के लिए कुत्ते के पीछे भागती है।
वहीं, शेयर किए गए वीडियो में साइड विंडों में एंकर नजर आ रही है। वह भी अचानक घटी इस घटना से हतप्रभ रह जाती है। लेकिन जैसे-तैसे मामले को संभालते हुए रिपोर्ट पूरी पढ़ती है। हालांकि इसके बाद वह भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाती।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.