नई दिल्ली: कई बार हम अनजाने में ऐसी कई गलतियां कर देते हैं, जो दिखने में छोटी होती हैं, लेकिन बहुत बड़े नुकसान कर देती हैं, दक्षिण कोरिया के एक कपल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। इस दंपत्ति ने अनजाने में एक ऐसी पेटिंग को खराब कर दिया, जिसकी कीमत हजारों या लाखों में नहीं होकर 3.5 करोड़ रुपए से ज्यादा थी। बाद में इस घटना का वीडियो दुनियाभर में वायरल हो गया।
गौरतलब है है कि दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के एक मॉल में एक प्रदर्शनी लगी थी, जिसमें इस पेंटिंग को भी पेश किया गया था। इस तस्वीर को पेरिस के पेंटर जॉनऑन द्वारा दर्शकों के सामने लाइव बनाया गया था। इसकी साइज 95/275 इंच। प्रदर्शनी के आयोजकों ने इस पेंटिंग के आगे उस ब्रश और पेंट की डिब्बियों को भी रख दिया, जिनकी मदद से इसे बनाया गया था। यहीं से इस पूरी गलती की शुरुआत हुई। दरअसल जब ये दंपत्ति इस प्रदर्शनी को देखने पहुंची तो ब्रश-पेंट देखकर उन्हें लगा कि वे भी उस तस्वीर पर कुछ बना सकते हैं। दरअसल इस बिना शीर्षक की पेंटिंग को देखकर यही जान पड़ रहा था कि उसे बहुत सारे लोगों ने अलग-अलग पेंट कर बनाया है।
नतीजतन इस कपल ने भी उस पेंटिंग पर अपनी कलाकारी दिखा दी। और वो तस्वीर बर्बाद हो गई। प्रदर्शनी के आयोजकों के मुताबिक इस पेंटिंग की कीमत करीब 5 लाख डॉलर (मौजूदा दर के हिसाब से 3.66 करोड़ रुपए) थी।
बाद इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। इस रिकॉर्डिंग में साफ देखा जा सकता है कि ये कपल कैसे ब्रश और पेंट उठाता है, और उस तस्वीर पर काले रंग की लाइनें खींचने लगता है। वेकिन जैसे ही प्रदर्शनी के आयोजकों को इस घटना के बारे में पता चला तो वे हक्के-बक्के रह गए। लेकिन अच्छी बात ये रही कि इस कपल की इस हरकत को मानवीय भूल मानते हुए उनसे किसी तरह का जुर्माना नहीं वसूला गया है। लेकिन हां, इस घटना के बाद बाकी तस्वीरों के सामने 'डू नॉट टच' का बोर्ड लगा दिया गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.