न्यूज 24, नई दिल्ली (18 अगस्त): अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। लिहाजा चीनी वायरस कोरोना के कहर के बीच अमेरिका में चुनाव प्रचार और सियासत जोरों पर है। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों दलों के नेता अपने-अपने तरीके से वोटरों को रिझाने में जुटे हैं और एक-दूसरे पर तीखा हमला कर रहे हैं। इसी कड़ी में अमेरिका की पूर्व फस्ट लेडी मिशेल ओबामा ने मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीख हमला किया है।
सोमवार को अमेरिकी डेमोक्रेटक कन्वेंशन की शुरुआत हुई। इस कन्वेंशन में अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी यानी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने भी संबोधन दिया। मिशेल ओबामा ने अपने भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर हमला बोला और उन्होंने सीधे-सीधे कहा कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी के लिए 'गलत' राष्ट्रपति हैं। इसके साथ ही उन्होंने जो बिडेन का समर्थन करते हुए उन्हेंन वोट देने की अपील की।
नवंबर में होने जा रहे राष्ट्रपति पद के चुनावों से पहले ओबामा ने 2008 से 2016 तक व्हाइट हाउस में रहने के अपने व्यक्तिगत अनुभव के बारे में बताते हुए कहा, मैं आज उन मुट्ठी भर लोगों में से एक हूं, जिन्होंने राष्ट्रपति पद के भारी बोझ और जबरदस्त ताकत को देखा है।उन्होंने आगे कहा, यह काम करना बहुत कठिन है। इसके लिए स्पष्ट मस्तिष्क से लिए जाने वाले निर्णयों की आवश्यकता होती है, जिसमें तथ्यों और इतिहास के जटिल और प्रतिस्पर्धी मुद्दों को सुनने की क्षमता हो। जो देश में रहने वाले 33 करोड़ लोगों में से हर एक की कीमत समझता हो।
मिशेल ओबामा ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप अक्षम राष्ट्रपति हैं और उनमें किसी भी तरह की कोई सहानुभूति नहीं दिखाई देती है। उन्होंने ट्रंप प्रशासन को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा, 'जब भी हम नेतृत्व, सांत्वना या फिर स्थिरता की आशा में इस व्हाइट हाउस की तरफ देते हैं, हमें बस विभाजन, अराजकता और सहानुभूति की कमी दिखाई देती है।' पूर्व फर्स्ट लेडी ने कहा, 'मुझे पूरी ईमानदारी और स्पष्टता के साथ कहने दीजिए कि डोनाल्ड ट्रंप हमारे देश के लिए गलत चुनाव हैं।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.