---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: श्रीलंका में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। सोमवार को प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के उत्तर-पश्चिमी प्रांत के कुरुनेगला शहर में स्थित आवास को हिंसक भीड़ ने आग के हवाले कर दिया। बता दें कि राजपक्षे ने सोमवार को ही अपना इस्तीफ़ा राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को सौंप दिया था।
इससे पहले आज, सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंका के मोरातुवा मेयर समन लाल फर्नांडो और सांसदों सनथ निशांत, रमेश पथिराना, महिपाल हेराथ, थिसा कुट्टियाराची और निमल लांजा के आधिकारिक आवासों को भी आग के हवाले कर दिया।
बता दें कि श्रीलंका में पिछले काफी समय से हालात सही नहीं चल रहे हैं। सोमवार को ही हिंसक भीड़ के साथ हुई झड़प में सत्ताधारी पार्टी के एक सांसद के मारे जाने की खबर है। पुलिस के हवाले से बताया गया कि श्रीलंका की सत्ताधारी पार्टी के सांसद अमरकीर्ति अथुकोरला राजधानी कोलंबो के बाहर सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प के बाद मृत पाए गए। बताया गया कि कई जगहों पर हुई हिंसा में दर्जनों घायल हुए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, अथुकोरला ने गोलियां चलाईं और निट्टंबुवा में उनकी कार को रोक रहे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और फिर बाद में वो पास की एक इमारत में शरण लेने गए, जहां बाद में वो वहां मृत पाए गए।
यह बात तब सामने आई जब प्रधानमंत्री राजपक्षे ने खुद द्वीप राष्ट्र के सबसे खराब आर्थिक संकट के बीच इस्तीफा दे दिया। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, 'प्रधानमंत्री ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को भेज दिया है।'
राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे प्रधानमंत्री के छोटे भाई हैं। संकट की शुरुआत के बाद से सोमवार को सबसे बड़ी झड़प कोलंबो में हुई जब राजपक्षे परिवार के समर्थकों ने हंगामा किया।
पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछार की और कोलंबो में तत्काल कर्फ्यू की घोषणा की जिसे बाद में बढ़ाकर पूरे दक्षिण एशियाई द्वीप राष्ट्र 22 मिलियन लोगों को शामिल कर लिया गया। बताया गया कि कम से कम 78 घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, कोलंबो राष्ट्रीय अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा।
अधिकारियों ने कहा कि पुलिस को मजबूत करने के लिए सेना के दंगा दस्ते को बुलाया गया था। ईंधन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी की सुरक्षा के लिए पूरे संकट के दौरान सैनिकों को तैनात किया गया है लेकिन अब तक संघर्ष को रोका नहीं जा सका।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.