नई दिल्ली: मीडिया में रिपोर्ट आई थी कि चीन और ताइवान के बीच हालात बिगड़ गए हैं और ताइवान की सेना ने अपनी सीमा में घुसने के बाद चीनी विमान को मार गिराया है। अब इसे लेकर ताइवान के वायु सेना कमान मुख्यालय की तरफ से बयान सामने आया है। वायु सेना कमान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसे फर्जी खबर बताया है।
एक सैन्य फेसबुक ग्रुप, डिफेंस एविएशन पोस्ट ने शुक्रवार दोपहर पोस्ट किया कि एक चीनी Su-35 फाइटर जेट ने ताइवान स्ट्रेट में मध्य रेखा को पार कर लिया और ताइवान वायु सेना ने उसे मार गिराया है। यहां तक बताया गया कि इस हमले में ताइवान ने अमेरिकी पेट्रियाट मिसाइल डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया है। हालांकि अब इस बारे में ताइवान की तरफ से सफाई जारी कर दी गई है।
ताइवान वायु सेना कमान ने इसने जनता को भ्रमित करने के लिए इंटरनेट पर जानबूझकर सृजन और इंटरनेट पर गलत जानकारी के प्रसार की कड़ी निंदा की। वायु सेना कमान ने यह भी कहा कि हवाई क्षेत्र की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए वह ताइवान स्ट्रेट के आसपास के समुद्र और हवाई क्षेत्र की निगरानी करना जारी रखेगा। झूठी खबर के प्रसार को रोकने और सामाजिक अशांति से बचने के लिए समय पर ढंग से सटीक जानकारी प्रदान करेगा।
अगर यह खबर सच होती तो दोनों देशों के बीच जंग होने से रोकना शायद नामुमकिन हो जाता। जब तक ताइवान ने इस खबर को गलत नहीं बताया, तब तक दावा किया जा रहा था कि ताइवान ने चीनी विमान को कई बार चेतावनी दी, लेकिन चीनी विमान ताइवान के एयरस्पेस में बना रहा। इसके बाद ताइवान ने उसे मार गिराया। यह भी दावा किया गया कि इस घटना में पायलट घायल हो गया है, लेकिन कुछ ही समय में ये दावा गलत साबित हो गया और साफ हो गया कि ताइवान ने ऐसा कुछ नहीं किया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.