---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: जैसा कि देशव्यापी विरोध तेज हो रहा है, उस बीच श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही संकटग्रस्त देश में एक नए मंत्रिमंडल का मार्ग प्रशस्त होने की संभावना है।
श्रीलंका डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिनों पहले राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने शुक्रवार को एक विशेष बैठक में प्रधानमंत्री से देश में चल रहे राजनीतिक संकट के समाधान के रूप में पद छोड़ने का अनुरोध किया था। अब जब प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है, राष्ट्रपति राजपक्षे, संसद में सभी राजनीतिक दलों को एक सर्वदलीय मंत्रिमंडल बनाने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं।
इससे पहले, विपक्षी दल समागी जाना बालवेगया (एसजेबी) ने पुष्टि की थी कि उसके नेता साजिथ प्रेमदासा अंतरिम सरकार में पीएम का पद स्वीकार नहीं करेंगे।
सोमवार सुबह प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास टेंपल ट्रीज के सामने प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से इस्तीफा नहीं देने की अपील की।
सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों से वहां भिड़ंत भी हुई। घायल हुए कम से कम 16 लोगों को कोलंबो राष्ट्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस्तीफा देने के तुरंत बाद उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें आम जनता से संयम बरतने का आग्रह किया गया था। बता दें कि श्रीलंका विदेशी मुद्रा की कमी से उपजे आर्थिक संकट में डूबा हुआ है, जिसके कारण ईंधन, भोजन और दवाओं जैसी आवश्यक आपूर्ति में कमी आई है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.