---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति का निधन हो गया है। ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ द्वारा दुनिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति के रूप में नामित सैटर्निनो डे ला फुएंते का मंगलवार को 112 वर्ष की उम्र में निधन हुआ। सरकारी समाचार एजेंसी ‘ईएफई’ के मुताबिक सैटर्निनो डे ला फुएंते का निधन स्पेन के उत्तर पश्चिमी शहर लियोन में उनके घर पर हुआ।
फुएंते से एकबार जब उनकी लंबी उम्र का राज पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि शांत जीवन जीना और किसी को चोट न पहुंचाना ही उनकी लंबी उम्र का राज है। सैटर्निनो डे ला फुएंते का जन्म 11 फरवरी, 1909 को पुएंते कास्त्रो में हुआ था।
और पढ़िए – अमेरिका ने चेताया, यूक्रेन पर कभी भी हमला कर सकता है रूस
फुएंते के परिवार में उनकी पत्नी, आठ बच्चे, 14 पोता-पोती और 22 प्रपौत्र हैं। पिछले लगभग दो साल उनके लिए काफी कठिन बीते हैं, क्योंकि उन्हें कोरोना हो गया था और इसकी वजह से अपने परिवार से मिल नहीं सके थे।
इससे पहले पिछले महीने चीन की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति अलीमिहान सेयती का शिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र में 135 वर्ष की आयु में निधन हो गया। चीन के प्रचार विभाग के मुताबिक काशगर प्रांत में शुले काउंटी के कोमक्सरिक टाउनशिप निवासी सेयती का जन्म 25 जून 1886 को हुआ था।
अपने मौते से पहले तक सेयती का एक बहुत ही सरल और नियमित दैनिक जीवन था। वह हमेशा समय पर खाना खाती थीं और अपने आंगन में धूप सेंकने का आनंद लेती थीं। इतनी ज्यादा उम्र के बाद भी उन्हें परपोते की देखभाल में मदद करते देखा जाता था। परिजनों ने भी उनके मौत की वजह प्राकृतिक बताई।
और पढ़िए - दुनिया से जुड़ीखबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.