---- विज्ञापन ----
News24
संजीव त्रिवेदी, नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने कुर्सी संभालते ही 15 नए ऑर्डर निकले। इनमें उन्होंने ट्रंप के फैसलों को बदल दिया। बिडेन द्वारा बदले गए दो बड़े फैसलों में पेरिस जलवायु समझौते और कोरोना से प्रभावित समुदायों को आर्थिक मदद देना है।
बिडेन ने दफ्तर में पहले दिन कुछ और बड़े फैसले लिए हैं, जोकि ट्रंप के कार्यकाल के फैसलों को पलटते हैं:
US-Mexico सीमा पर दीवार बनाने का ट्रंप का निर्णय वापस। दीवार बनाने के कार्य को रोकने के आदेश।
अमेरिका फिर से World Health Organization में शामिल होगा। WHO पर चीन परस्ती का आरोप लगाते हुए ट्रंप ने WHO से निकलने का फैसला कर लिया था।
कई मुस्लिम देशों से ट्रैवल बैन समाप्त करने का फैसला। ट्रंप ने लगाया था 7 मुस्लिम देशों के नागरिकों की अमेरिका में एंट्री प्रतिबंध।
इसके साथ ही बिडेन ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश में मास्क पहनने को अनिवार्य बनाने का आदेश पारित किया। बिडेन ने कहा कि मास्क पहनना देशप्रेम की निशानी, क्योंकि इससे अनगिनत जिंदगियां बचती हैं। उन्होंने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी।
आदेशों का उद्देश्य उनके पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप द्वारा निर्णयों को पलटना और बिडेन के नए प्रशासन के लिए एक स्पष्ट नीति मार्ग निर्धारित करना था। ओवल ऑफिस में उन्होंने कहा, "कुछ चीजें जो हम करने जा रहे हैं, वे बोल्ड होने जा रही हैं।"
बिडेन ने कहा, "हम एक तरह से जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने जा रहे हैं, जो हमने अब तक नहीं किया है।" बिडेन ने वैश्विक समझौते को सीमित करने के लिए 2016 में अधिकांश देशों द्वारा पेरिस समझौते पर लौटने की संधि की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से अमेरिका ने काफी जिंदगी गंवाई हैं, अब हम इसके कुछ नियमों को बदलने जा रहे हैं, जोकि देशवासियों की मदद करेगा।
आने वाले दिनों में राष्ट्रपति बिडेन जो फैसले लेने वाले हैं, उनमें प्रमुख हैं:
ट्रांसजेंडर को मिलिट्री सेवा के लिए अयोग्य माना जाने वाला बैन हटेगा।
गर्भपात के खिलाफ होने वाले अपराधों में अमेरिकी अभियान की फंडिंग पर भी रोक भी हटेगी।
आर्थिक मोर्चे पर बिडेन अमेरिकियों को राहत देने के लिए निष्कासन और फोरक्लोजर पर रोक मार्च तक बढ़ा दी जाएगी।
छात्रों के लिए शिक्षा विभाग के ऋण भुगतान पर रोक को सितंबर तक बढ़ाया जाएगा।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.