नई दिल्ली: एयरपोर्ट पर नवजात शिशु की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। मामला कतर के हमाद एयरपोर्ट का है। मामले का पता चलने के बाद कतर एयरवेज के अधिकारियों ने दोहा से सिडनी जाते वक्त महिलाओं की इस तरह चेकिंग की कि बवाल मच गया। दरअसल, फ्लाइट क्यूआर 908 शुक्रवार को 8.30 बजे हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सिडनी, ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाली थी। इस दौरान अधिकारियों को हवाई अड्डे के टॉयलेट में एक शिशु का शव मिला। इसके बाद विमान में सवार हो चुकीं महिलाओं को वापस एयरपोर्ट बुलाया गया।
विमान में 34 यात्री सवार थे और यात्रियों में से एक ने 'गार्जियन ऑस्ट्रेलिया' को बताया कि जब महिलाएं लौटीं, तो उनमें से अधिकांश बहुत परेशान थीं। उनमें से एक महिला रोते हुए बता रही थी कि उनके साथ जो हुआ वह अस्वीकार्य और घृणित था।
विमान में करीब 4 घंटे बाद पहुंची महिलाओं से जब प्लेन में बैठे एक यात्री ने बात की, तो पता चला कि उनकी मेडिकल जांच की गई है। उन्हें एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों द्वारा एक कक्ष में ले जाया गया। इसके बाद उन्हें एक महिला डॉक्टर के सामने खड़ा कर दिया गया। जहां उनके कपड़े उतरवाए गए। इसके बाद महिला डॉक्टर ने उनकी फिजिकली जांच की, यह पता लगाने के लिए कि कहीं इनमें से किसी महिला ने तो उस बच्चे को जन्म नहीं दिया है।
उन महिलाओं में से एक ने बताया कि डॉक्टर ने उन्हें कहा कि टॉयलेट में एक नवजात मृत मिला है, जिसकी मां का पता लगाया जा रहा है। इस घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कतर अथॉरिटी से इसका जवाब मांगा है। हालांकि कतर एयरवेज के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने किसी भी महिला की जांच नहीं की है। हालांकि वे इस मामले को देख रहे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.