---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज चौथा दिन है। इस बीच रूस ने राजधानी कीव और खराकीव शहर कब्जा के लिए युदध को और तेज कर दिया है। युद्ध के चौथे दिन जहां रूसी सेना राजधानी कीव में घुसने के लिए जंग कर रही है वहीं रूसी सेना यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में घुसने में कामयाब हो गई है।
खारकीव सड़कों पर भीषण जंग जारी है। दोनों ही तरफ से एक-दूसरे पर जमकर गोले बरसाए जा रहे हैं।
यूक्रेन का कहना है कि खारकीव पर कब्जा करने के लिए रूसी सेना ने जोरदार हमला किया है। रूसी सेना को इससे पहले यूक्रेन की सेना से जोरदार विरोध का सामना करना पड़ा था। खारकीव शहर रूस की सीमा से मात्र 20 किमी की दूरी पर स्थित है।
खारकीव के स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों को निर्देश दिया है कि वे अपने घरों से नहीं निकलें। खारकीव शहर में लगातार सायरन बज रहे हैं और धमाकों की आवाजें सुनाई दे रही हैं।
यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। बयान में कहा गया है कि रूस की सेना ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में एक गैस पाइपलाइन को उड़ा दिया है। बयान के मुताबिक, यह धमाका इतना जबर्दस्त था कि विस्फोट की वजह से एक मशरूम क्लाउड बन गया। यह तबाही की वजह बन सकता है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.