---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच चार दिनों से जारी भीषण युद्ध के बीच अच्छी खबर आ रही है। यूक्रेन से बातचीत के लिए रूस तैयार हो गया है। रूस ने बातचीत के अपना एक प्रतिनिधिमंडल बेलारूस भेजने का फैसला किया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की भी बातचीत के लिए तैयार हो गए हैं। लेकिन उन्होंने शर्त रखा है कि ये बातचीत बेलारूस में नहीं होगी।
रूस के राष्ट्रपति भवन 'क्रेमलिन' ने कहा है कि बेलारूस में यूक्रेन के साथ रूस बातचीत के लिए तैयार है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने RIA Novosti को बताया कि रूस पहले से ही बातचीत के लिए तैयार है। अब मास्को यूक्रेनियन की प्रतीक्षा कर रहा है।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल में सैन्य अधिकारी और राजनयिक शामिल हैं। पेसकोव ने कहा कि 'रूसी प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए तैयार है, और हम अब यूक्रेनियन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।'
इस प्रस्ताव के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मिन्स्क में शांति वार्ता के लिए मना कर दिया है। राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि बातचीत वार्सा, ब्रातिस्लावा, इस्तांबुल, बुडापेस्ट या बाकू में हो सकती है। उन्होंने कहा कि अन्य स्थानों पर भी वार्ता संभव हैं लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि यूक्रेन रूस के द्वारा बातचीत के लिए बेलारूस के चयन को स्वीकार नहीं करता है।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि शांति वार्ता उन जगहों पर होनी चाहिए, जहां के देश यूक्रेन के प्रति सहानुभूति रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेलारूस से रूस के सैनिक यूक्रेन पर हमले कर रहे हैं, ऐसे में मिन्स्क में शांति वार्ता नहीं हो सकती है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.