---- विज्ञापन ----
News24
कीव: रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले के बाद आज तीसरा दिन है और जंग अभी जारी है। राजधानी कीव पर रूस का निशाना है और उसके सैनिक हर पल आगे बढ़ रहे हैं। वहीं, यूक्रेन के तरफ से रूस को भारी नुकसान पहुंचाए जाने की बात कही गई है। साथ ही यूक्रेन के आम नागरिक भी हथियार उठाकर लड़ने निकले हैं। इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तेजी से रूस का काफिला कीव की ओर बढ़ता हुआ देखा जा रहा है और उसी बीच एक शख्स उनके टैंक के सामने अड़ रहा है। उन्हें रोकने का प्रयास कर रहा है।
दोनों देशों के जवान आमने-सामने हैं और भारी तनाव बना हुआ है। जंग के बीच रूसी सैनिकों को लेकर यू्क्रेनी सेना ने एक अभियान चलाया हुआ है। रास्ते-रास्ते पर यूक्रेन की सेना हर किसी की चेकिंग कर रही है। आम लोगों की गाड़ियों को भी चेक किया जा रहा है। वहीं, अब कीव की ओर रूसी सैन्य काफिले को रोकने की कोशिश कर रहे एक यूक्रेनी व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो में, आदमी को रूसी टैंकों के सामने खड़ा देखा जा सकता है। रूसी सेना इस दौरान राजधानी में आगे बढ़ रही थी। इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी सैनिक रात के समय कीव में भारी कार्रवाई करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि बीती रात तो हम बच गए। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन हार नहीं मानेगा और लड़ेगा। राष्ट्रपति जेलेंस्की द्वारा अन्य देशों से सहायता मांगी जा रही है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.