---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: एक निजी अमेरिकी कंपनी ने शुक्रवार को ली गई सैटेलाइट तस्वीरों के बाद कहा कि रूस ने दक्षिणी बेलारूस में जमीनी बलों की कई बड़ी तैनाती और यूक्रेन के साथ सीमा से लगभग 20 मील की दूरी पर लगभग 150 परिवहन हेलीकाप्टरों का जमावड़ा किया हुआ है।
तस्वीरों में बेलारूसी शहर चोजनिकी के पास एक बड़े हेलीकॉप्टर की तैनाती दिखाई गई, जिसमें 90 से अधिक हेलीकॉप्टर सड़क पर खड़े थे और तैनाती पांच मील से अधिक तक फैली हुई थी।
इन तस्वीरों में कई काफिले की स्थिति में कई सौ वाहनों के साथ जमीनी बलों की एक बड़ी तैनाती को भी दिखाया।
यह फोटो मैक्सार टेक्नोलॉजीज (MAXR.N) द्वारा जारी की गई है, जो हफ्तों से रूसी सेना के निर्माण पर नज़र रख रही हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.