---- विज्ञापन ----
News24
कीव: रूस ने पूर्वी यूक्रेन के लुहांस्क इलाके में एक स्कूल पर भारी बमबारी की है। इस हमले में 60 लोगों के मारे जाने की आसंका है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक गवर्नर ने इस बमबारी में 60 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है। जानकारी के मुताबिक रूस की सेना ने पूर्वी यूक्रेन के बिलोहोरिवका गांव में स्थित स्कूल पर बमबारी की।
बताया जा रहा है कि इस स्कूल में करीब 90 लोग शरण लिए हुए थे। रूसी सेना की बमबारी के बाद स्कूल में आग लग गई। गवर्नर ने कहा, ‘करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई गई, फिर मलबा हटाया गया और दुर्भाग्य से दो लोगों के शव मिले।’ उन्होंने कहा, ‘तीस लोगों को मलबे के भीतर से निकाला गया है, जिसमें से सात लोग घायल हुए हैं। इमारतों के मलबे के नीचे 60 लोगों के मारे जाने की संभावना है। वहीं, हीं रूस की सेना ने शनिवार को दक्षिणी यूक्रेन के ओडेसा शहर में भी क्रूज मिसाइलें दागी और मारियुपोल में घेरे गए स्टील प्लांट पर
बमबारी की।
लुहांस्क के गवर्नर का दावा है कि रूसी सेना की ओर से की गई भीषण बमबारी के कारण स्कूल की इमारत में आग लग गई। इस आग को करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बुझाया गया। यूक्रेन ने कहा की रूस ने कीव के साथ खारकीव में भी भारी बमबारी की है। रूसी सेना क्रूज मिसाइलें दाग रही है।
यूक्रेन के एक और शहर ओडेशा में लगातार एयर अलर्ट सायरन बज रहे हैं। यूक्रेन की सेना देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव के आसपास बढ़ रही है, जहां अब भी रूस बमबारी कर रहा है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.