---- विज्ञापन ----
News24
कीव/नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन युद्ध का आज तीसरा दिन है और फिलहाल इस जंग के थमने के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। हालांकि दोनों ही देश इस संबंध में वार्ता के लिए तैयार होने का इशारा दे चुके हैं। लेकिन इस दिशा में अभी तक किसी भी तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने शनिवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी सार्वजनिक की है कि, 'पीएम मोदी को यूक्रेन द्वारा रूसी आक्रमण का प्रतिकार करने के बारे में सूचित किया गया। भारत से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में हमें राजनीतिक समर्थन देने का आग्रह किया। हमलावर को एक साथ रोकें।'
बता दें कि इससे पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात कर जंग को जल्द खत्म करने की अपील की थी। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से इस संबंध में उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात (भारतीय समयानुसार) पीएम मोदी के साथ हुई इस बातचीत में राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के संबंध में हाल के घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दोहराया था कि रूस और नाटो समूह के बीच मतभेदों को केवल ईमानदार और ईमानदार बातचीत के माध्यम से ही सुलझाया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने पुतिन से हिंसा को तत्काल समाप्त करने की अपील की, और राजनयिक वार्ता के रास्ते पर लौटने के लिए सभी पक्षों से ठोस प्रयास करने का आह्वान किया।
पीएम मोदी ने यूक्रेन में भारतीय नागरिकों, विशेष रूप से छात्रों की सुरक्षा के संबंध में भारत की चिंताओं के बारे में रूसी राष्ट्रपति को भी अवगत कराया, और बताया कि उनका सुरक्षित निकास और वतन वापसी ही भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस चर्चा के दौरान दोनों नेताओं ने सहमति व्यक्त की कि उनके अधिकारी और राजनयिक दल सामयिक हित के मुद्दों पर नियमित संपर्क बनाए रखेंगे।
बता दें कि गुरुवार को ही भारत में मौजूद यूक्रेन के राजदूत डॉ इगोर पोलिखा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि भारत दुनिया में मजबूत देश है। ऐसे में पीएम मोदी को रूसी राष्ट्रपति पुतिन से जल्द ये तबाही रोकने की दिशा में बात करनी चाहिए। साथ ही पोलिखा ने यह भी कहा कि यूक्रेन को भारत पर सबसे ज्यादा भरोसा है।
रूस ने यूक्रेन पर गुरुवार को हमला बोला था और आज जंग का तीसरा दिन है। इन दिनों में तबाही की कई तस्वीरें सामने आई। यूक्रेन पर रूसी आक्रमण में हजारों लोग मारे गए हैं। जबकि यूक्रेन ने दावा किया कि उसकी सेना ने 1,000 से अधिक रूसी सैनिकों को मार डाला। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके सैनिकों ने यूक्रेन में 211 सैन्य बुनियादी सुविधाओं को नष्ट कर दिया है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.