---- विज्ञापन ----
News24
मॉस्को/नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन युद्ध का आज तीसरा दिन है और फिलहाल इस जंग के थमने के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। हालांकि दोनों ही देश इस संबंध में वार्ता के लिए तैयार होने का इशारा दे चुके हैं। लेकिन इस दिशा में अभी तक किसी भी तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
बहरहाल, इस बीच दुनियाभर के कई देश तो यूक्रेन पर रूस के हमले की निंदा कर ही रहे हैं, लेकिन रूस के कई अपने लोग भी राष्ट्रपति पुतिन की इस मुहीम से नाख़ुश हैं। इन लोगों में सेनिया सोबचक भी शामिल हो गई हैं। ब्रिटिश अखबार डेली मेल के मुताबिक टेलीविजन सेलिब्रिटी और रूस के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रह चुकी सेनिया सोबचक को कथित तौर पर राष्ट्रपति पुतिन की 'धर्म-पुत्री' बताया जाता है। हालांकि सेनिया सोबचक एक बार इन अफवाहों का खंडन कर चुकी हैं, लेकिन इससे पहले उन्होंने स्वीकार किया था कि पुतिन ने उनके बपतिस्मा में भाग लिया था।
डेलीमेल के मुताबिक सेनिया सोबचक ने गुरुवार को पोस्ट करते हुए, लिखा: 'आज उन्होंने मुझे सुबह छह बजे 'कियुशा, युद्ध शुरू हो गया है' शब्दों के साथ जगाया। हमारी जमीन पर नहीं, [लेकिन] हमारे लोगों के साथ, हाँ। हम, रूसी, आने वाले कई वर्षों तक आज के परिणामों से निपटेंगे।'
यूक्रेन पर हमले का विरोध करने वाली सेनिया इकलौती रूसी नहीं है। कई अन्य सेलिब्रिटी और हस्तियों का नाम भी इस फेहरिस्त में शामिल है। कई रिपोर्टों के अनुसार, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता की बेटी एलिसैवेटा पेस्कोवा ने भी शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम लाइव में युद्ध विरोधी नारा पोस्ट किया।
रूसी आउटलेट टीवी रेन द्वारा ट्वीट किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार 24 साल की पेस्कोवा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर "HET BOЙHE" - "नो टू वॉर" पोस्ट की। यह यूक्रेन के आक्रमणों का विरोध करने के लिए रूसी प्रदर्शनकारियों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला मुख्य नारा है।
पेसकोवा क्रेमलिन के लिए काम करने वाले सबसे प्रमुख प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव की बेटी हैं। गौरतलब है कि पेसकोव नियमित रूप से रूस के कार्यों को सही ठहराने और अमेरिका और उसके सहयोगियों पर हमला करने के लिए बयान देता है। हालांकि थोड़ी देर बाद पेस्कोवा ने कथित तौर पर इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था।
बता दें कि रूस ने यूक्रेन पर गुरुवार को हमला बोला था और आज जंग का तीसरा दिन है। इन दिनों में तबाही की कई तस्वीरें सामने आई। यूक्रेन पर रूसी आक्रमण में हजारों लोग मारे गए हैं। जबकि यूक्रेन ने दावा किया कि उसकी सेना ने 1,000 से अधिक रूसी सैनिकों को मार डाला। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके सैनिकों ने यूक्रेन में 211 सैन्य बुनियादी सुविधाओं को नष्ट कर दिया है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.