---- विज्ञापन ----
News24
कीव/नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन युद्ध का आज तीसरा दिन था और फिलहाल इस जंग के थमने के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। हालांकि दोनों ही देश इस संबंध में वार्ता के लिए तैयार होने का इशारा दे चुके हैं। लेकिन इस दिशा में अभी तक किसी भी तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
इस बीच जर्मनी की तरफ से यूक्रेन को बड़ी मदद पहुंचाने का आश्वासन मिला है। जर्मनी ने कहा है कि वह यूक्रेन को 1000 एंटी टैंक हथियारों के साथ 500 जमीन से हवा में मार करने वाली 'Stinger' मिसाइलें भेजेगा।
इससे पहले ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस ने भी शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को फोन पर पूरी मदद का आश्वासन दिया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक मित्सोटाकिस ने इस वार्ता के दौरान कहा, 'ग्रीस ने हमले के बाद रूस के खिलाफ सबसे कठोर यूरोपीय संघ प्रतिबंधों का समर्थन किया है और यूक्रेन को सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।
मित्सोटाकिस के कार्यालय के मुताबिक ग्रीस का स्वास्थ्य मंत्रालय यूक्रेन को दवाएं और चिकित्सा आपूर्ति भेज रहा है। इससे पहले ग्रीस के दूतावास के कर्मचारी और कीव में उसके राजदूत ने शुक्रवार को निजी वाहनों से यूक्रेनी राजधानी को छोड़ा दिया था।
वहीं, शुक्रवार को पोलैंड ने भी यूक्रेन को सैन्य मदद भेजी थी। पोलैंड के राष्ट्रपति मारिउज़ ब्लेस्ज़्ज़ाक ने इस संबंध में शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा- हम गोला-बारूद के साथ यूक्रेन को अपना काफिला सौंपते हैं, जो वहां पहुंच चुका है। हम यूक्रेनियन का समर्थन करते हैं, हम एकजुट होकर खड़े हैं और रूसी आक्रमण का दृढ़ता से विरोध करते हैं।
गौरतलब है कि रूस ने यूक्रेन पर गुरुवार को हमला बोला था और आज जंग का तीसरा दिन है। इन दिनों में तबाही की कई तस्वीरें सामने आई। यूक्रेन पर रूसी आक्रमण में हजारों लोग मारे गए हैं। जबकि यूक्रेन ने दावा किया कि उसकी सेना ने 1,000 से अधिक रूसी सैनिकों को मार डाला। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके सैनिकों ने यूक्रेन में 211 सैन्य बुनियादी सुविधाओं को नष्ट कर दिया है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.