संजीव त्रिवेदी, नई दिल्ली: विस्तारवादी नीति के साथ-साथ अब चीन खुद को परमाणु हथियारों के लिहाज से भी सुपरपावर बनाने में लगा हुआ है।पेंटागन की एक रिपॉर्ट में खुलासा हुआ है कि ड्रैगन अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को दोगुना कर रहा है। जबकी रक्षा क्षेत्र में उसकी कई तैयारियां अमेरिका के बराबर हैं या उससे भी बेहतर है। चीन की इस तैयारी को देखकर क्या ये माना जाए कि चीन अब तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी कर रहा है।
एक के बाद एक नापाक चाल के लिए बदनाम हो चुके चीन की अब एक और बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। चीन की इस बड़ी साजिश ने अमेरिका जैसे सुपर पावर देश को भी चौकन्ना कर दिया है। क्योंकि अब चीन खुद को परमाणु हथियारों के क्षेत्र में दिन-बा-दिन मजबूत करने में लग गया है। इस बात का खुलासा खुद अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन ने किया है।
पेंटागन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि चीन की न्यूक्लियर ताकत अगले दशक में बेहद विकसित हो जाएगी। इस दौरान चीन जमीन, हवा और पानी से परमाणु हमला करने के अपने साधनों की संख्या में इजाफा कर लेगा। अगले दशक में चीन के परमाणु युद्धक भंडार कम से कम दोगुने हो जाएंगे। चाइना के पास दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना है, जिसमें लगभग 350 जहाजों और पनडुब्बियां शामिल हैं जबकि अमेरिकी नौसेना के पास साल 2020 में 293 जहाज हैं।
हाल ही में पेंटागन ने कहा था कि चीन ने दक्षिण चीन सागर में अपनी गतिविधियों को 4 मध्यम दूरी की मिसाइलें दागकर बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते चीन की ओर से ये मिसाइलें हैनान द्वीपसमूह और पारासेल द्वीपसमूह के बीच वाले इलाकों में दागी गईं थीं। बताया जा रहा है कि परमाणु हथियारों के जखीरे में इजाफा करने की इसी कड़ी में चीन इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों को भी शामिल करेगा। ये मिसाइलें अमेरिका तक मार करने में सक्षम हैं। 5 सालों में इन मिसाइलों की संख्या करीब 200 तक हो जाने की उम्मीद है।
बीजिंग ने जहाज निर्माण, बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों के साथ-साथ वायु रक्षा प्रणाली के क्षेत्र में खास तौर से तरक्की की है। चाइना का लक्ष्य है कि म्यांमार, थाईलैंड, सिंगापुर, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, सेशेल्स, तंजानिया, अंगोला और ताजिकिस्तान में सेना का साजो-सामान ले जाने वाले वाहनों को बढ़ाया जाए।
अब जाहिर है कि पेंटागन की इस रिपोर्ट ने अमेरिका समेत तमाम देशों को सुरक्षा के लिहाज से बेहद चौकन्ना कर दिया है। चीन की इस भारी भरकम तैयारी को देखकर तो यही लगता है कि चीन अब तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी कर रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.