मनीष कुमार, नई दिल्ली : भले ही पाकिस्तान भारत के खिलाफ साजिश पर साजिश रचता रहे लेकिन भारत बड़ा दिल दिखाने में कभी पीछे नहीं हटता। पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री इमरान खान के श्रीलंका जाने के लिए भारतीय एयर स्पेस के इस्तेमाल की इजाजत मांगी थी। भारत ने पाकिस्तान के अनुरोध को स्वीकार करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भारतीय एयरस्पेस इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है। अब इमरान खान भारतीय एयर स्पेस से होते हुए 23 फरवरी को श्रीलंका जा सकेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले 2019 में पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका और सऊदी अरब जाने के लिए पाकिस्तानी एयर स्पेस इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी थी।
भारत के इस फैसले को एक बड़े बदलाव तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि इससे पहले कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद रिश्तों में आई कड़वाहट के बाद से पाकिस्तान ने दो बार प्रधानमंत्री मोदी को पाकिस्तानी एयर स्पेस के इस्तेमाल की इजाजत देने से इंकार कर दिया था। यानी लंबे समय बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में पड़ी बर्फ कुछ पिघलती दिख रही है। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे वक्त से कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं हुई है और लगातार तनाव भरा ही माहौल है।
गौरतलब है कि इमरान खान 23 फरवरी से 2 दिनों के दौरे पर श्रीलंका जाने वाले हैं। अपने इस दौरे के दौरान इमरान खान ने श्रीलंका के साथ रक्षा समझौता करने की मांग की थी जिससे श्रीलंका सरकार ने साफ मना कर दिया है। श्रीलंकाई विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर साफ है कि श्रीलंका सरकार पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का रक्षा समझौता नहीं करेगी।
इतना ही नहीं श्रीलंका ने इमरान खान के अपने पार्लियामेंट में संबोधन को भी रद्द कर दिया है। श्रीलंका सरकार के इस फैसले की पुष्टि पाकिस्तानी अखबार 'द डॉन' ने भी की है। 'द डॉन' ने लिखा है कि 24 फरवरी को श्रीलंकन संसद में इमरान खान के संबोधन को भी रद्द कर दिया गया है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान श्रीलंका दौरे के दौरान श्रीलंका के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मुलाकात के साथ वहां बिजनेस कॉन्फ्रेंस में शिरकत करेंगे मगर उनका संसद में संबोधन कैंसिल कर दिया गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.