---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: आर्थिक बदहाली के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 3 फरवरी को बीजिंग के दौरे पर जाने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इमरान खान चीन को मनाने के लिए अब विंटर ओलंपिक के बहाने बीजिंग जा रहे हैं। इस दौरे के दौरान इमरान खान सीपीईसी में हो रही देरी से नाराज चीन को मनाने की कोशिश करेंगे। साथ ही देश की माली अर्थव्यस्था को पटरी पर लाने के लिए चीन से लोन की अपील करेंगे।
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने चीन से अरबों डालर का कर्ज लिया हुआ है। ये कर्ज सीपैक के अलावा दूसरी मदों के लिए भी लिया गया है। इस कर्ज का ब्याज चुकाने के लिए भी पाकिस्तान को दूसरे देशों से कर्ज लेना पड़ा है। आर्थिक तंगी की मार झेल रहे पाकिस्तान में विपक्ष लगातार इसको लेकर इमरान खान सरकार पर हावी रहा है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश को बड़ी कीमत अदा करनी पड़ रही है।
और पढ़िए -भारत की बड़ी कामयाबी, फिलीपींस खरीदेगा 375 मिलियन डॉलर की ब्रह्मोस मिसाइल
पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून मुताबिक बीजिंग प्रशासन चीन-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर प्रॉजेक्ट में देरी से नाराज है। ऐसे में अपने दौरे के दौरान इमरान खान चीन के शीर्ष नेतृत्व के साथ सीपीईसी की प्रगति, प्रमुख क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों की समीक्षा करेंगे। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इमरान खान चीनी नेतृत्व को यह समझाने की कोशिश करेंगे कि पाकिस्तान सीपीईसी को अपनी आर्थिक प्रगति और समृद्धि का मुख्य बिंदू मानता है। इस वजह से सीपीईसी को तेजी देने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे।
पाकिस्तान मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक इमरान खान के साथ विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, ऊर्जा मंत्री हमाद अजहर, वित्त मंत्री शौकत तारिन, सूचना मंत्री फवाद चौधरी, योजना मंत्री असद उमर, एडवाइजर आन कामर्स रजाक दाऊद, एनएसए डाक्टर मुईद यूसुफ, आर्मी चीफ जनरल कमल जावेद बाजवा और सीपैक के विशेष सचिव खालिद मंसूर भी बीजिंग जाएंगे।
और पढ़िए - दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.