अमित कुमार, नई दिल्ली: पाकिस्तान की सरकार और सेना ही नहीं वहां के आतंकी भी चीन परस्त हैं। ये बात किसी से छिपी हुई नहीं है। भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने आतंकियों को भारत में हमला तेज करने का निर्देश दिया है। खुफिया सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक आईएसआई ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन को जम्मू कश्मीर में चीन विरोधी प्रदर्शन पर हमले करने का निर्देश दिया है।
खुफिया इनपुट से मिली जानकारी के मुताबिक हिजबुल के आतंकी कश्मीर में वैसे बीजेपी नेताओं को निशाना बनाने की तैयारी में है जो चीन विरोधी प्रदर्शन या आंदोलन चला रहे हैं। ऐसे में खुफिया एजेंसियों ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है। इंटेलिजेंस ब्यूरो के मुताबिक, चीन के साथ जारी तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर में जो पाकिस्तानी आतंकी ग्रुप हैं उन्हें नया आदेश मिला है। अब एंटी चीन प्रोटेस्ट को निशाना बनाया जा सकता है। खुफिया जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने हिजबुल मुजाहिदीन को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से आतंकियों ने घाटी में वैसे नेताओं को अपना निशाना बनाया है जो बीजेपी से संबंधित थे। जम्मू-कश्मीर में नेताओं खासकर बीजेपी की नेताओं पर लगातार हो रहे हमलों से खौफ का माहौल है। पिछले कुछ महीने में कश्मीर में बीजेपी नेताओं पर लगातार आतंकी हमले जारी हैं। आतंकियों के किए गए हमलों में अब तक 4 बीजेपी नेताओं की मौत हो चुकी है। घाटी में इन दिनों बीजेपी और मुख्यधारा की राजनीति से जुड़े दूसरे नेता आतंकियों के निशाने पर हैं। इसी के मद्देनजर पुलिस की सुरक्षा शाखा ने बीजेपी नेताओं पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था।
आपको आपको बता दें कि भारत और चीन के बीच तनाव अपने चरम पर है। गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे जबकि चीन के कम से कम 43 सैनिक मारे गए थे। गलवान घाटी में चीन की इस हरकत से पूरे देश में गुस्सा है। इस झड़प के बाद जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में चीन के खिलाफ जमकर कर प्रदर्शन हुआ था। लोग चीनी सामान का बहिष्कार भी कर रहे हैं। पाकिस्तानी आतंकी संगठन हिजबुल इस दौरान बीजेपी के नेताओं को निशाने पर ले सकता है, जो लगातार चीन के खिलाफ प्रदर्शन आयोजित कर रहे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.