---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर दूसरी उड़ान भी रवाना हो चुकी है। इस विमान में 250 भारतीय सवार है। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि ऑपरेशन गंगा के तहत बुखारेस्ट से दूसरी उड़ान 250 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई है।
विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, "ऑपरेशन गंगा जारी है। बुखारेस्ट से दूसरी उड़ान 250 भारतीय नागरिकों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुई है। दूसरी उड़ान रविवार सुबह पहुंचने की उम्मीद है।"
इससे पहले एयर इंडिया की पहली निकासी उड़ान, एआईसी 1944 शाम 7.50 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची थी। आज दोपहर हेनरी कोंडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, बुखारेस्ट, रोमानिया से उड़ान भरने वाले इस विमान में 219 यात्रियों सवार थे, जिनमें ज्यादातर छात्र थे। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई हवाई अड्डे पर यूक्रेन से निकाले गए भारतीय छात्रों के पहले जत्थे का स्वागत किया।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.