नई दिल्ली: देश में अभी भी कोरोना के मामलों की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। भले ही देश अनलॉक की प्रक्रिया के तहत धीरे-धीरे खुल रहा है, लेकिन कोरोना का प्रकोप अभी भी जारी है। ऐसा नहीं है कि भारत में ही कोरोना कहर बरपा रहा है, बल्कि ब्राजील में कोरोना से मरने वाले लोगों को तादाद बहुत ज्यादा है।
ब्राजील की जनसंख्या करीब 21 करोड़ है, लेकिन यहां पर कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अब तक 1.46 लाख से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 323 लोगों की मौत के बाद यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 1,46,675 हो गई है। इसी अवधि के दौरान, 11,946 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण की संख्या 49,27,235 हो गई है।
लेटिन अमेरिकी देश ब्राजील मृत्यु के मामले में दुनिया में संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। कुल संक्रमण के मामले में संयुक्त राज्य अमेरिका पहले और भारत तीसरे स्थान पर है।
भारत में कोरोना के केस
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा अपडेट (Coronavirus Update) के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 66,85,083 है, जिसमें 1,03,569 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में फिलहाल 9,19,023 एक्टिव केस हैं। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 56,62,491 हो गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 61,267 की बढ़ोतरी हुई है। जबकि 884 लोगों की मौतें हुई।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.