नई दिल्ली: ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए नेतन्याहू ने रूहानी के दुश्मनों से हाथ मिला लिया है। इजरायल ने एक ऐसा डिफेंस अलायंस तैयार कर लिया है, जिससे मिडिल ईस्ट पर वर्ल्ड वॉर के बादल मंडराने लगे है।
हर दबाव को दरकिनार करते हुए रुहानी ने अपने परमाणु कार्यक्रम को पंख लगा दिए है। रुहानी का मैसेज क्लियर है, न किसी से दबेंगे और न किसी से डरेंगे। ईरान के आका रुहानी की इसी अकड़ को ढीला करने के लिए नेतन्याहू कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार है। भले ही इसके लिए वर्ल्ड वॉर का ट्रिगर ही क्यों न दबाना पड़े।
ईरान के तेजी से बढ़ते परमाणु प्रोग्राम से इजरायल टेंशन में है। नेतन्याहू कह चुके है कि वो तेहरान को परमाणु हथियारों तक पहुंचने से रोकने के लिए सबकुछ करेगा। अपने इसी प्लान को तैयार करते हुए नेतन्याहू ने पहला कदम आगे बढ़ा दिया है। इजरायल ने फैसला किया है कि वो ईरान के दुश्मनों से हाथ मिलाएगा। इजरायल ईरान को रोकने के लिए सऊदी अरब, यूएई और बहरीन के साथ मिलकर डिफेंस अलायंस बनाने जा रहा हैं। 4 देशों के इस डिफेंस अलांयस का पहला टारगेट ईरान के परमाणु प्रोग्राम पर रोक लगवाना है।
साफ है कि जब इजरायल, सऊदी अरब, यूएई, बहरीन एक साथ एक मंच पर आएंगे तो मध्य एशिया की तस्वीर बदल जाएगी। मध्य एशिया में रुहानी सबसे ताकतवर है। रुहानी के पास सबसे खतरनाक हथियार है और इस ताकत का अंदाजा नेतन्याहू को भी है। यही वजह है कि नेतन्याहू ने रुहानी की बढ़ती ताकत को रोकने के लिए 3 देशों के साथ हाथ मिलाया है।
अलांस के तीनों देशों को इजरायल अब हथियारों की डील करेगा, उनके साथ युद्धाभ्यास करेगा। ईरान को रोकने के लिए इजरायल अमेरिका से भी टक्कर लेने को तैयार है। अमेरिका ने ईरान को लेकर नरमी दिखाई है, लेकिन इजरायल ने खतरनाक संदेश देते हुए साफ कर दिया है या तो अमेरिका ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोके नहीं तो इजरायल खुद बड़ा कदम उठाएगा।
इजरायल के विदेश मंत्री गबी अशकेनाजी ने कहा है कि इजरायल, ईरान के इस कदम को एक धमकी की तरह देखता है। इसका जवाब दिया जाना जरूरी है। हम ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने की क्षमता को कंट्रोल करने की इजाजत नहीं देंगे।
इजरायल, ईरान के साथ फिर से एटमी डील पर लौटने के खिलाफ है तो बाइडेन डील पर वापस लौटने के संकेत दे रहे हैं। ऐसे में इजरायल का तीन देशों के साथ डिफेंस अलायंस मध्य एशिया में कुछ बड़ा करने वाला है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.