North Korean dictator Kim Jong: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग को लेकर हर रोज कोई ना कोई खबर दुनिया की मीडिया में सुर्खियां बनती रहती है। कभी वो अपने सनक वाले फैसलों के लिए बदनाम होता है तो कभी अपनी रहस्मयी लाइफ स्टाइल के लिए सुर्खियों में रहता है। उत्तर कोरिया जैसे छोटे से मुल्क का राष्ट्राध्यक्ष होने के बाद भी वो लगभग हर रोज दुनिया भर के मीडिया की सुर्खियों में रहता है, क्योंकि उसके जीने का अपना तरीका, शासन का अपना टशन है और दुनिया को देखना का अपना अलग ही नजरिया है।
किम को लेकर यूं तो कई बातें कई रहस्य आपके सामने आते रहे हैं। लेकिन आज हम आपको किम से जुड़े कुछ अनकहे, अनदेखे रहस्यों के बारे में बताने जा रहे हैं। किम की ऐसी आदतें जो आपको हैरान कर देंगी। किम के ऐसे फैसले जो आपको चौंका देंगे और किम की ऐसी सोच जो आपका सिर घूमा देगी। किम जोंग उन की बातें पूरी दुनिया में यूं ही नहीं होतीं। किम की जिंदगी में एक नहीं कई ऐसे रहस्य है, जिसे जानकर दुनिया हैरान है।
अपना टॉयलेट साथ लेकर चलता है किम ?
आप इसे किम जोंग उन की सनक कहें या उसका अपनी हाइजीन को लेकर कुछ ज्यादा ही सतर्क होना, लेकिन किम को टॉयलेट फोबिया है। जानकार बताते हैं कि किम पूरे मुल्क में कहीं भी जाए, उसके साथ उसका पर्सनल टॉयलेट हमेशा चलता है। किम के पहुंचने से पहले ही एक खास कार वैन सभा स्थल पर मौजूद होती है, जो हर वक्त साए की तरह किम के साथ रहती है। हालांकि जानकार बताते हैं किम ऐसा इसलिए करता है कि लोग उसके खाने पीने की बारे आदतों के बारे में जान न सकें। एक बड़ा चौंकाने वाला दावा ये भी है कि किम कभी भी इस पर्सनल टायलेट का इस्तेमाल नहीं करता, लेकिन उसके साथ हर वक्त उसका वॉशरुम चलता जरुर है।
बास्केटबॉल का दिवाना किम
बेहद सख्त मिजाज और बेरंग जिंदगी जीन के लिए बदनाम किम बास्केटवाल का जबरा फैन है। अपनी जवानी के दिनों से किम को बॉस्केटवाल की ऐसी दीवानगी थी कि वो बॉस्केटवाल सुपरस्टार माइकल जॉर्डन की पेंटिग्स बनाया करता था। इसके अलावा किम अमेरिका के शिकागो बुल्स के पूर्व डेनिस रॉडमैन का बहुत पक्का दोस्त भी है। किम का रॉडमैन से मिलने का सपना 2013 में पूरा हुआ जब इस खिलाड़ी ने उत्तर कोरिया की यात्रा की थी। उस समय रॉडमैन ने कहा था, ‘मेरा मकसद दो देशों के रिश्तों में बीच जमी बर्फ को पिघलाना है। मुझे पता नहीं है कि यह जिम्मेदारी मुझे क्यों मिली है। दुनिया को सुरक्षित रखना मेरा काम नहीं है, यह ओबामा का काम है। इस दौरे के बाद उन्होंने किम को अपना जीवनपर्यंत दोस्त बताया था। हर चीज पर टोका टाकी करने वाले किम ने ही अपने देश में बास्केटबॉल की शुरुआत की थी। इसके बाद से रॉडमैन ने कई बार उत्तर कोरिया की यात्रा की।
अपने बाल खुद काटता है सनकी
किम को सैलून के लोगों से डर लगता है। किम के करीबी सूत्र बताते हैं कि वो कभी किसी दूसरे शख्स से बाल नहीं कटवाता, बल्कि अपने बाल खुद काटता है। इतना ही नहीं, किम ने पूरे देश में अपने जैसी हेयरस्टाइल रखने का कानून भी बना रखा है। मतलब देश के हर नागरिक को वैसी ही बाल रखने होंगे जैसे किम ने रखे हैं। महिलाओं को भी छोटे बाल रखने के लिए मजबूर किया जाता है यानी सिर के पीछे और कानों के आसपास बाल नहीं होंगे, केवल सिर के ऊपरी हिस्से पर बाल होंगे। खबरों के मुताबिक अब केवल परफॉर्म करने वालों को ही अपने बाल बढ़ाने की अनुमति है। प्योंगयांग के एक सूत्र ने बताया कि देशभर के विश्वविद्यालयों में इस आदेश को लागू किया जा रहा है और स्टूडेंट मॉनीटर खुद कैंची लेकर इस नियम को नहीं मानने वालों के बाल काट रहे हैं। यहां 2 सेंटीमीटर से बड़े बाल रखने का मतलब है कि आप बड़ी मुसीबत में हैं।
म्यूजिक और लड़कियों का दीवाना है किम
किम दुनिया के सामने बेहद सनकी और नीरस जिंदगी जीता नजर आता हो, लेकिन इसल जिंदगी में बेहद रंगीनमिजाज और लड़कियों को पसंद करने वाला है। इस सनकी ने अपने लिए एक खास लड़कियों का बैंड बना रखा है। इस बैंड का नाम मोरंगबोंग है। इस बैंड की लड़कियां सैनिकों जैसी ड्रेस पहनती हैं और आलीशान जिंदगी जीती हैं। लेकिन शर्त ये है कि इन सभी लड़कियों को खूबसूरत होना चाहिए और किम को पसंद आने के लिए खुद को सुढोल रखना जरुरी है। इसके लिए जबरदस्ती इन लड़कियों से डाइटिंग कराई जाती है। देशभक्ति के गानों के अलावा इस बैंड का सबसे जरुरी काम किम की तारीफ में गीत गाने का भी है। इन लड़कियों से किम की तारीफ में प्रेम गीत गवाऐ जाते हैं। म को लेकर झूठी प्रशंसा करवाई जाती है।
स्विट्ज़रलैंड की CHEESE के दीवाना है किम
पिछले कुछ दिनों में किम जोंग का वजन तेजी से बढ़ा है। इसके पीछे जिम्मेदार है उसका CHESSE प्रेम। किम स्विटजरलैंड के एमेंटल चीज का इतना बढ़ा दीवाना है कि वो उसके बिना नहीं रह सकता। किम ने स्विटजरलैंड में पढाई की थी और वहीं से उसे इस चीज का शौक लगा। 2014 में जब बढ़ी मात्रा में ये चीज उत्तर कोरिया आया तो किम ने इसे इतना ज्यादा खा लिया था कि वो कई दिनों के लिए बीमार रहा। इसके अलावा फ्रांस के चीज को खाने की ललक में उसने अपने रसोइए को फ्रांस भेजकर ट्रेनिंग दिलवाई थी।
किम का रहस्यमयी सफेद घोड़ा!
उत्तर कोरिया का तानाशाह सफेद घोड़े पर सवार होकर बर्फीली पहाडियों पर निकल जाता है। उसकी मंजिल होती है बर्फ से ढंकी पवित्र पाईकेतु पर्वत की चोटियां। जब किम जोंग सफेद घोड़े पर सवाल होकर इस पर्वत पर जाता है, तब कुछ दिनों बाद वो कुछ ऐसा करता है कि पूरी दुनिया हैरान रह जाती है। कभी वो बैलस्टिक मिसाइल परीक्षण करता है तो कभी दक्षिण कोरिया पर राकेट दागता है। किम के इस सफेद घोड़े की सवारी का मतलब है कि वो कुछ बड़ा और बुरा करने वाला है। किम ने जब पाइकेतू के सफर के लिए सफेद घोड़े को चुना, पूरी दुनिया ने उसका कोई न कोई भयानक दंश झेला है। किम के सफेद घोड़े से पड़ोसी मुल्क इतना डरते हैं कि हर वक्त इस घोड़े की लोकेशन और इसकी सवारी का रिकॉर्ड रखते हैं।
किम के इन रहस्यों को लेकर पूरी दुनिया हैरान है, लेकिन जानकारों में इसे लेकर दो मत है। कुछ लोग इस सभी बातों को सही मानते हैं तो कुछ लोगों को लगता है कि ये दुनिया भर के मीडिया की महज सोच है। क्योंकि उत्तर कोरिया से खबरें बाहर निकलना बेहद मुश्किल है, ऐसे में उसे लेकर मनगढंत कहानियां बना दी गई हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.