मनीष कुमार, नई दिल्ली: चीन से तनातनी के बीच आज दिल्ली में भारत और अमेरिका के विदेश मंत्रियों और रक्षा मंत्रियों के बीच 2+2 बैठक होगी। इस बैठक में बीईसीए एग्रीमेंट (Basic Exchange and Cooperation Agreement) पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं। समझौते के बाद भारत अमेरिका के जियोस्पेशल मैप्स और क्षमताओं का इस्तेमाल कर सकेगा। इतना ही नहीं BECA के तहत भारत की अमेरिका के विशाल सैटलाइट नेटवर्क तक पहुंच सुनिश्चित हो जाएगी। माना जा रहा है कि दोनों देशों में समझौते से चीन और पाकिस्तान जैसे देशों की टेंशन बढ़ जाएगी।
महत्वपूर्ण रणनीतिक जानकारी साझा करने के लिए भारत और अमेरिका के शीर्ष रक्षा अधिकारियों के बीच अगले हफ्ते बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट (बेका) पर 2 प्लस 2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के दौरान हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है। इसके संकेत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दिए हैं।
अधिकारी ने शुक्रवार को सचिव माइक पोम्पिओ और रक्षा सचिव माइक ऐस्पर की 2 प्लस 2 बैठक के लिए भारत आने से पहले संवाददाताओं से कहा, "हमने अंतिम डिफेंस इनेबलिंग एग्रीमेंट को खत्म करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की है। यह समझौता हमारे सशस्त्र बलों के बीच भू-स्थानिक जानकारी को विस्तार से साझा करने की अनुमति देगा। हम दोनों देशों की सेनाओं और विदेश और रक्षा मंत्रालय के बीच और सुरक्षित संवाद को बढ़ाएंगे। जमीन के साथ-साथ अंतरिक्ष से भी जानकारियां साझा करेंगे।"
भारतीय पक्ष में इसे लेकर तैयारी की बात करें तो कैबिनेट ने बेका को मंजूरी दे दी है। इसे बुधवार को रक्षा मंत्रालय ने पेश किया था। यह समझौता रक्षा के लिए नक्शों और सैटेलाइट इमेज के जरिए खुफिया सूचनाएं और आपदा के समय राहत कार्यो की व्यवस्था के लिए भी सक्षम बनाएगा। 2 प्लस 2 पर भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे, जो 3 नवंबर के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से एक सप्ताह पहले होगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.