---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: भारतीय ने एकबार फिर अमेरिका को आइना दिखाया है। अमेरिका के दौरे पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एकबार फिर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की हेकड़ी निकालते हुए बड़ा पलटवार किया है। ब्लिंकन के एक बयान का जवाब देते हुए भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका में मानवाधिकार के मुद्दों पर हमारी भी नजर है।
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने अमेरिकी समकक्ष के उस बयान का जवाब दिया है जिसमें एंटनी ब्लिंकन ने कहा था कि अमेरिका भारत में हो रहे कुछ हालिया चिंताजनक घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है। इनमें कुछ सरकारी, पुलिस और जेल अधिकारियों की मानवाधिकार उल्लंघन की बढ़ती घटनाएं शामिल हैं। ब्लिंकन के इस बयान का इशारों जवाब देते एस जयशंकर ने कहा कि अमेरिका के बारे में भारत भी अपने विचार रखता है। अमेरिका में लॉबी और वोट बैंक से ये बातें उठती हैं।
वॉशिंगटन में अपनी यात्रा के समापन पर मीडिया से बात करते हुए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'बैठक में हमने मानवाधिकार के मुद्दे पर चर्चा नहीं की। यह बैठक मुख्य रूप से राजनीतिक-सैन्य मामलों पर केंद्रित थी।' एक सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा कि बैठक के दौरान मानवाधिकार के मुद्दे पर बात नहीं हुई, लेकिन अतीत में इस पर चर्चा हुई थी।
और पढ़िए - रूस का दावा, मारियुपोल में 1000 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिकों ने किया सरेंडर
साथ ही उन्होंने कहा, 'यह विषय पहले सामने आया था। यह तब सामने आया था, जब विदेश मंत्री ब्लिंकन भारत आए थे। मुझे लगता है कि अगर आप उसके बाद की प्रेस वार्ता को याद करें तो मैं इस तथ्य को लेकर बेहद मुखर था कि हमने इस मुद्दे पर चर्चा की और मुझे जो कहना था वह कहा।'
ब्लिंकन के बयान के संदर्भ में जयशंकर ने कहा कि भारत भी अमेरिका सहित अन्य लोगों के मानवाधिकारों की स्थिति पर अपने विचार रखता है। वह भारतीय समुदाय से संबंधित मामलों को भी उठाता है।
और पढ़िए - दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.