संजीव त्रिवेदी, नई दिल्ली: चालबाज चीन के बहकावे में नेपाल भारत के खिलाफ उलूल जुलूल हरकतें कर रहा है। लेकिन जब मुश्किलें आती हो उसे भारत की याद आती है। भारत की बड़ा दिल दिखाते हुए मदद के लिए तैयार रहता है। ताजा मामला उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के भारत- नेपाल बॉर्ड की है। भारत ने यहां नेपाल की अपील पर अंतरराष्ट्रीय झूला पुल (International Jhula Bridge) खोल दिया ताकि जिंदगी और मौत के बीच झूल रही एक लड़की को इलाज के लिए भारत लाया जा सके।
दरअसल पिथौरागढ़ जिले में बॉर्ड के उसपार एक लड़की बीमार थी और लगातार उसकी स्थिति खराब होती जा रही है। इसके बाद बच्ची के परिजनों ने स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई और नेपाली अधिकारियों की अपील के बाद अंतरराष्ट्रीय झूला पुल को भारत ने 20 मिनटों के खोल दिया। इसके बाद पीड़ित लड़की के परिजन भारत में आकर अपनी बेटी का इलाज कराया। वहीं भारत की इस पहल का बच्ची भारत और यहां के अधिकारियों का आभार जता रहे हैं।
बताया जा रहा है कि नेपाल के मल्लिकार्जुन गांव की एक बच्ची का लंबे समय से दार्चुला के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। बच्ची की आंतों में गांठें बनने के कारण उसकी हालत नाजुक हो गई। उस बचना मुश्किल हो गया। वहीं, भारत में अंतरराष्ट्रीय झूला पुल बंद होने की वजह से परिजन बच्ची को लेकर भारत में इलाज कराने नहीं आ पा रहे थे। नेपाल के समाजसेवियों के जरिये परिजनों ने पिथौरागढ़ जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।
इसके बाद भारतीय अधिकारियों ने मासूम की जिंदगी बचाने के लिए तुरंत झूला पुल खोलने के आदेश दिया। भारतीय अधिकारियों की इस पहल की वजह से नेपाल से कई लोग इलाज और रोजगार के लिए भारत में आए। साथ ही जो यहां फंस गए थे, वे नेपाल लौट गए। इस दौरान दोनों देशों के 138 लोगों ने पुल से आवाजाही की।
आपको बता दें कि चीन के बहकावे में आकर नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली भारत विरोधी कदम उठा रहे हैं। लेकिन वहां के तमाम नेता, ओली सरकार के मंत्री और वहां की जनता अपनी जिंदगी में भारत की अहमियत समझते हैं और प्रधानमंत्री ओली की भारत विरोधी नीति का जमकर विरोध की कर रहे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.