नई दिल्ली: 2020 में तो इमरान जैसे-तैसे विपक्ष के जाल से बच निकले, लेकिन 2021 में इमरान पर एक ऐसा खतरा मंडरा रहा है जिसपर किसी का बस नहीं चलता। पाकिस्तान की सबसे बड़ी ज्योतिषी सामिया खान ने ऐसी भविष्यवाणी की है कि कठपुतली खान का दिन का चैन और रातों की नींद उड़ गई है।
इमरान खान कर्ज के बोझ के तले दबे हुए है। महंगाई की मुसीबत झेल रहे है। जनता कठपुतली खान को लेकर गुस्से में है। जिस इमरान ने पूरे पाकिस्तान की कुड़ली बिगाड़ दी, अब उसी नियाजी की कुडली उसी पर भारी पड़ने वाली है। कठपुतली खान के किस्मत के सितारे फीके हो गए है। ग्रह की दशा बदलते ही नियाजी की ढाई साल की सत्ता पर खतरा मंडराने लगा है।
पाकिस्तान की सबसे बड़े ज्योतिषियों में से एक सामिया खान अपनी 90 फीसदी भविष्यवाणियों को सही बताती हैं। पाकिस्तान के सबसे बड़े ज्योतिषियों में इनकी गिनती होती है। इस वक्त पाकिस्तान में समिया खान 2021 के लिए इमरान खान पर की गई भविष्यवाणी को लेकर चर्चा में है। सामिया खान का एक-एक शब्द इमरान खान को चुभ रहा है तो बाजवा के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है, जिस बुजदिल आर्मी चीफ के कंधे पर हाथ रखकर इमरान खान आतंक का खूनी खेल खेलता है, सामिया की माने तो वही बाजवा कंगाल खान के तख्तापलट की सबसे बड़ी साजिश रच चुका है।
पाकिस्तान का सुल्तान ग्रहों के खेल में ऐसा फंसा है कि उसका निकलना मुश्किल हो गया है। नया साल इमरान के लिए बड़ी मुसीबत लेकर आया है। एक तरफ से बाजवा इमरान की कब्र खोदने में लगा है तो दूसरी तरफ मरियम और बिलावल नियाजी पर ग्रहों की तरह भारी हो गए है। नए साल में बिलावल और मरियम के सितारे चमक उठे है और यही चमक इमरान के चेहरे का रंग फीका कर रही है।
सामिया खान को इस वक्त पुरा पाकिस्तान गौर से सुन रहा है। इतनी गौर से की पाकिस्तान का बच्चा-बच्चा सामिया खान को जानने लगा है। सामिया खान हर टीवी चैनल, हर अखवार को इंटरव्यू दे रही है और हर जगह कठपुतल खान के बुरे दिन शुरू की भविष्यवाणी कर रही हैं। सामिया की भविष्यवाणी इसलिए सच साबित होती दिख रही हैं, क्योंकि सामिया ने नए साल के शुरुआती दो महीने इमरान पर बेहद भारी बताए हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि इमरान के खिलाफ इसी महीने इस्लामाबाद में लॉन्ग मार्च होना है। कठपुतली खान को सत्ता से हटाने के लिए विपक्ष की 11 पार्टियां एक मंच पर आ चुकी है।
क्रिकेट की पिच छोड़कर राजनीति के अखाड़े में आए इमरान के ग्रहों की चाल बदल गई है। नियाजी चारों तरफ से फंस गया है। महंगाई और कर्ज के जाल से बच निकला, लेकिन इस बार ग्रहों के जाल में कठपुतली खान ऐसा फंसा है कि बचना मुश्किल हो गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.