नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 75वें सत्र के दौरान भारत ने पाकिस्तान को खूब खरी खोटी सुनाई। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के हर झूठ पर भारतीय राजनयिक ने जमकर वार किया। इमरान खान ने शुक्रवार को बैठक को संबोधित किया, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि ने जवाब देकर खूब लताड़ा।
भारत की ओर से प्रथम सचिव मिजितो विनितो (Mijito vinito) ने कहा, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में लाए गए नियम और कानून पूरी तरह से भारत के आंतरिक मामले हैं। कश्मीर में सिर्फ एक ही विवाद है कि वह अब भी पाकिस्तान के अवैध कब्जे में है। हम पाकिस्तान से अवैध कब्जे वाले सभी इलाकों को छोड़ने की मांग करते हैं। मिजितो विनितो ने पाकिस्तान और इमरान खान को कहा, ''ये वही देश है जो खतरनाक और सूचीबद्ध आतंकवादियों को फंड मुहैया कराता है। जिस नेता को हमने आज सुना, ये वही व्यक्ति हैं जिन्होंने ओसामा बिन लादेन को अपनी संसद में एक 'शहीद' कहा था।
उन्होंने 2019 में अमरीका में ये स्वीकार किया था कि उनके देश में अब भी 30 से 40 हजार आतंकवादी हैं। जिन्हें पाकिस्तान ने प्रशिक्षण दिया है और जो अफगानिस्तान और जम्मू-कश्मीर में लड़ते हैं। यह देश ईशनिंदा कानून और जबरन धर्म परिवर्तन करके हिंदू, ईसाई और सिख समेत अपने अन्य अल्पसंख्यकों को व्यवस्थित तरीके से खत्म करने की साजिश कर रहा है। पाकिस्तान में ही अन्य मुसलमानों पर हमला होता है। कोई व्यक्ति जो इस्लाम का हिमायती होने का दावा करता है, ये ऐसा देश है जहां साथी मुसलमानों की हत्या को बढ़ावा दिया जाता है क्योंकि वो अलग संप्रदाय से हैं।
मिजितो विनितो ने कहा कि इस सभा ने एक ऐसे व्यक्ति की बात सुनी जिनके पास खुद के लिए दिखाने के लिए कुछ नहीं था, जिनके बोलने के लिए कोई उपलब्धि नहीं थी और दुनिया को देने के लिए कोई अच्छा सुझाव नहीं था। इसके बजाए हमने झूठ, गलत सूचना और द्वेष देखा।
उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान के पास सामान्य देश बनने का एकमात्र तरीका है कि वो आतंकवाद के लिए अपने नैतिक, वित्तीय और भौतिक समर्थन को छोड़ दे। अपने अल्पसंख्यकों समेत अपनी आबादी के सामने आने वाली समस्याओं की तरफ़ ध्यान दे और अपने गलत इरादों को आगे बढ़ाने के लिए संयुक्त राष्ट्र के मंच का इस्तेमाल ना करे।
दरअसल यह खरी खोटी विनितो ने पाक पीएम इमरान खान के उस बयान पर सुनाई, जिसमें खान ने कश्मीर को लेकर बात की थी। खान ने कहा था,''जब तक कि जम्मू और कश्मीर का विवाद अंतरराष्ट्रीय वैधता के आधार पर हल नहीं हो जाता तब तक दक्षिण एशिया में शांति और स्थायित्व नहीं होगा। सुरक्षा परिषद को इस खतरनाक विवाद को रोकना चाहिए और अपने ही प्रस्तावों को लागू करना चाहिए जैसा कि पूर्वी तिमोर में किया गया था।
उन्होंने कहा, भारत की सरकार ने अगर पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामकता दिखाने की कोशिश की तो उसकी एक ऐसे राष्ट्र से मुलाकात होगी जो अपनी आज़ादी के लिए आखिर तक संघर्ष करेगा। इमरान ख़ान ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की आलोचना की। साथ ही आरएसएस को लेकर भी जहर उगला।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.