नई दिल्ली। रूस की रहने वाली वर्सव्या बोरून गोन्चारोवा ( Virsaviya Borun-Goncharova) के जन्म से ही दुर्लभ दिल है। ये दिल उनके सीने से बाहर धड़कता है। ये 8 साल की हैं और अपने माता-पिता की पहली संतान है। इनका एक छोटा भाई है जो इनके साथ खेलता है और ये अपने दिल की धड़कन उसे दिखा और सुनाकर खुश करती हैं।
इस दुर्लभ दिल के साथ जीना इनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण है। एक बार स्कूल में इनके क्लासमेट से गलती से उसमें चोट लग गई थी जिसके चलते इन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।
एक्सपर्ट बताते हैं कि ऐसे केस 100 लाख में से एक आता है। बच्ची के इलाज के लिए इनकी माता-पिता इन्हें लेकर अमेरिका गए पर डॉक्टरों ने बच्ची का दिल ऑपरेट करने से मना कर दिया। इसमें क्लीनिकल प्रॉब्लम थी। उनका ब्लडप्रेशर हाई होने के कारण ऐसा नहीं हो सका। हालांकि उनकी हालत में पहले से सुधार होने लगा।
पहले घबराहट, चक्कर आना और वोमिटिंग फील होता था। गोन्चारोवा काफी सेल्फ मोटिवेटेड गर्ल हैं। वे सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं। वे अपनी मां और भाई के साथ फोटो शेयर करती हैं और हैपनिंग अपडेट करती रहती हैं। ये सारे फोटोज गोन्चारोवा ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किए हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.