संजीव त्रिवेदी, नई दिल्ली : अमेरिका में चुनाव का रोमांच अभी खत्म नहीं हुआ है। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी डिप्टी कमला हैरिस के लिए 5 जनवरी को जॉर्जिया में होने वाला चुनाव महत्वपूर्ण है। अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में पांच जनवरी को अमेरिकी संसद कांग्रेस के ऊपरी सदन सीनेट के दो सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान होगा। ये चुनाव बेहद अहम है। इसके नतीजों पर दुनियाभर की निगाहें लगी हैं। इसकी वजह यह है कि इन दोनों सीटों के नतीजों से यह तय होगा कि अगले दो साल तक सीनेट में किस पार्टी का बहुमत रहेगा।
जॉर्जिया में सीनेट की दो सीटों के लिए आज चुनाव होने जा रहा है, क्योंकि पिछले साल चुनाव की रात बहुकोणीय मुकाबले में कोई उम्मीदवार जीतने के लिए जरूरी 50 फीसदी अंक तक नहीं पहुंच सका था। रिपब्लिकन, जो पहले से ही 100 सदस्यीय सीनेट में 50 सीटों पर निशान लगाए हुए हैं।
ऐसे में सीनेट पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए उसे जॉर्जिया की उन दो सीटों में से केवल एक पर जीत की जरूरत है और तब उसे बाइडेन के विधायी एजेंडे को रोकने की शक्ति मिल जाएगी। रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच 50-50 सीनेट के नियंत्रण को विभाजित करने के लिए जॉर्जिया डेमोक्रेट्स जॉन ओस्ऑफ और राफेल वारनॉक दोनों को मंगलवार को जीत हासिल करना होगा।
वहीं कल यानी 6 जनवरी को अमेरिकी संसद में इलेक्टोरल कॉलेज वोट की गिनती होने जा रही है और कई रिपब्लिकन नेता कह चुके हैं कि वो इस पर आपत्ति जताएंगे। ये चुनाव सीनेट रन-ऑफ कहलाता है और इसका क्या महत्त्व है, इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि नवंबर के आखिर और दिसंबर की शुरुआत में उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने जॉर्जिया के पांच शहरों का दौरा किया था। निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन भी अपने ट्रांजिशन से समय निकालकर जॉर्जिया की राजधानी एटलांटा गए थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.