---- विज्ञापन ----
News24
कोलंबो: श्रीलंका के पूर्व प्रधान मंत्री महिंदा राजपक्षे और उनके परिवार ने द्वीप राष्ट्र के उत्तर-पूर्वी हिस्से में त्रिंकोमाली में एक नौसैनिक अड्डे पर शरण ली है। सूत्रों ने एक निजी चैनल को बताया, देश के सबसे खराब आर्थिक संकट के बीच घातक विरोध जारी है, इस कारण उनको अपना आवास छोड़ना पड़ा।
मामले की प्रत्यक्ष जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार को एक हेलीकॉप्टर में नौसेना बेस के लिए भेजा गया। उन्होंने कहा कि राजधानी कोलंबो से करीब 270 किलोमीटर दूर नौसैनिक अड्डे के बाहर भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।
अभूतपूर्व आर्थिक संकट को लेकर हफ्तों तक चली सबसे भीषण हिंसा में पांच लोगों के मारे जाने के बाद श्रीलंका ने कर्फ्यू लागू करने के लिए आज हजारों सैनिकों और पुलिस को तैनात किया। कल राजपक्षे के इस्तीफा देने के बाद प्रदर्शन में करीब 200 लोग घायल हुए थे, लेकिन इसके बाद भी जनता का गुस्सा शांत नहीं हुआ।
हजारों सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों द्वारा कोलंबो में उनके आधिकारिक आवास में रात भर घुसने की कोशिशों, पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने और भीड़ को वापस करने के लिए चेतावनी भरे शॉट के बाद सेना द्वारा सुबह-सुबह एक अभियान में पूर्व पीएम को वहां से निकालना था।
एक समाचार एजेंसी ने एक शीर्ष सुरक्षा अधिकारी के हवाले से बताया, 'कम से कम 10 पेट्रोल बम परिसर में फेंके गए।' बता दें कि देश में 1948 में स्वतंत्र होने के बाद से सबसे खराब आर्थिक संकट पैदा हो रखा है। राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे पद पर बने हुए हैं। हालांकि, सुरक्षा बलों पर व्यापक शक्तियों और कमान है।
और पढ़िए - आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका के कई सांसदों के घरों में लगाई आग
वहीं, बीते दिन पुलिस ने कहा कि कोलंबो के बाहर, सत्ताधारी पार्टी के सांसद अमरकीर्ति अथुकोरला ने सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों की भीड़ से घिरे होने के बाद दो लोगों को गोली मार दी - एक 27 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया फिर सांसद ने अपनी ही रिवॉल्वर से अपनी जान ले ली। अथुकोरला का अंगरक्षक भी घटनास्थल पर मृत पाया गया।
और पढ़िए - दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.