नई दिल्ली: सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में शनिवार को बड़ी घटना सामने आई। यहां राष्ट्रपति भवन के बाहर जोरदार धमाका हुआ। जानकारी के अनुसार, एक जांच चौकी के पास वाहन में आत्मघाती हमलावर से जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद हमलावर की मौत हो गई और सात नागरिक घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी।
पुलिस के प्रवक्ता सादिक अली अदन का कहना है कि चालक ने शनिवार सुबह रुकने के आदेशों की अवहेलना कर दी। जिसके बाद पुलिस को गोलियां चलानी पड़ीं, इसके बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया और राहगीर अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागे। उन्होंने कहा कि विस्फोट में एक दर्जन से अधिक वाहन नष्ट हो गए।
बम विस्फोट ऐसे समय हुआ है जब सोमालिया के नेताओं में इसको लेकर बहस जारी है कि देश के चुनाव कैसे कराये जाएं। कुछ का तर्क है कि राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाही मोहम्मद जनादेश से अधिक समय तक पद पर रहे हैं। वह दूसरा चार साल का कार्यकाल चाहते हैं। चुनाव को लेकर अधिक चर्चा सोमवार के लिए निर्धारित है। सोमालिया में अलकायदा से जुड़ा अल-शबाब आतंकवादी समूह अक्सर मोगादिशू के महत्वपूर्ण क्षेत्रों निशाना बना रहा है। उसने चुनावों को निशाना बनाने की धमकी दी है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.