नई दिल्ली: बगदादी के बॉस और तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगान 21वीं सदी का नया विलेन साबित हो रहे है। दुनिया के बीचों-बीच बरस रहे बारूद के पीछे तुर्की के राष्ट्रपति अपने आप को पूरी इस्लामिक दुनिया का खलीफा मानने लगे हैं। 2016 तक हर पड़ोसी से दोस्ती, जिस तुर्की की पॉलिसी थी उस तुर्की को आज एर्दोगान ने पूरी दुनिया का दुश्मन बना दिया है।
आतंकियों का मसीहा एर्दोगान एक इशारा करता है और पूरी की पूरी बगदादी ब्रिगेड सीरिया और लीबिया के बिलों से निकलकर नागोरनो काराबाख के बीहड़ों में ऑटोमैटिक मशीनगन से दनादन गोलियां दागने लगते हैं। बगदादी की ब्रूटल ब्रिगेड का नया बॉस हर आतंकी को आर्मेनियाई लोगों की टारगेट किलिंग करने के लिए 1800 डॉलर देता है। इसीलिए जब एर्दोगान कहता है तो आतंकी गोलियां दागते हैं, वो कहता है तो आतंकी कत्लेआम मचाते हैं।
इमरान खान जैसे चंद चमचों के दम पर एर्दोगान खुद को इस्लामिक मुल्कों का नया खलीफा समझता है। इस अकेले शख्स ने सेंट्रल एशिया में शांति की हर कोशिश नाकाम कर दी है। इसी तुगलकी तुर्क की वजह से मॉस्को में अजरबैजान और आर्मेनिया के बीच चली 10 घंटे की मैराथन मीटिंग का 5 मिनट के असर के बाद बर्बाद हो गई। एक अकेले इसी शख्स की वजह से अजरबैजान, आर्मनिया और नागोरनो काराबाख में अब तक बारूद बरस रहा है।
एर्दोगान ने अजरबैजान को भड़काकर और ISIS के आतंकियों को बुलाकर पूरे सेंट्रल एशिया में तबाही मचाना शुरू कर दिया है, लेकिन सब कुछ एर्दोगान के मन के मुताबिक नहीं हो रहा। युद्ध के 15वें दिन अजरबैजान और तुर्की को तगड़ा झटका लगा। तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान ने अजरबैजान के सैनिकों को आगे कर दिया है, उनके पीछे सीरिया, लीबिया और पाकिस्तान से आए भाड़े के आतंकी है और सबसे पीछे तुर्की की फौज है। ये युद्ध भले ही अजरबैजान और आर्मेनिया के बीच लड़ा जा रहा है, लेकिन इस महाभारत के पीछे शकुनी की तरह एर्दोगान की ही बिछाई चौसर है।
ये तुर्क तुगलक इस्लामी मुल्कों का खलीफा बनकर ताकत में पुतिन की बराबरी करने का ख्वाब देख रहा है। ये वही एर्दोगान है, जो यूएन में कश्मीर के मामले में टांग अडाकर बोला था कि कश्मीर तुर्की के लिए भी उतनी ही अहमियत रखता है जितनी पाकिस्तान के लिए। ये वही एर्दोगान है जो पाकिस्तान के लिए पलक पांवड़े बिछाया है और आतंकियों जमात लगवाता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.