नई दिल्ली: स्पेस और ऑटोमोबाइल की दुनिया में परचम लहराने वाले एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। एलन मस्क टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ हैं। इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के शेयरों में गुरुवार को 4.8 पर्सेंट की तेजी देखी गई।
इसके बाद उन्होंने ब्लूमबर्ग की ओर से जारी की जाने वाली अरबपतियों की सूची में ऐमजॉन के मालिक जेफ बेजॉस को पीछे छोड़ दिया। इस सूची में 500 अरबपति शामिल किए गए हैं। साउथ अफ्रीका में जन्मे इंजीनियर एलन मस्क की संपत्ति न्यूयॉर्क के समय के मुताबिक सुबह 10:15 बजे 188.5 अरब डॉलर हो गई।
उनकी संपत्ति बेजॉस की संपत्ति से 1ण्5 अरब डॉलर ज्यादा हो गई है। बेजॉस अक्टूबर 2017 से ही अमीरों की सूची में पहले स्थान पर थे। संपत्ति के मामले में ही नहीं स्पेसएक्स के सीईओ स्पेस टेक्नॉलजी भी बेजॉस के प्रतिद्वंद्वी हैं। बेजॉस ब्लू ऑरिजन एलएलसी के भी मालिक हैं।
पिछले एक साल में मस्क की संपत्ति 150 अरब डॉलर से अधिक बढ़ी, यह सबसे तेजी से बढ़ती गति है। इसमें टेस्ला का बहुत बड़ा योगदान हैए जिसके शेयर पिछले एक साल में 743 फीसदी उछले हैं।
यदि बेजॉस का तलाक नहीं हुआ होता तो वह अभी भी मस्क से काफी आगे होते। तलाक के बाद उन्हें अपनी पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट संपत्ति का बड़ा हिस्सा दिया, तो वहीं उन्होंने काफी दान भी दिया। उन्होंने पिछले साल नवंबर में 68 करोड़ डॉलर के शेयर दान किए हैं।
कोरोनावायरस के कारण इकॉनमिक स्लोडाउन के बावजूद पिछले 12 महीनों में मस्क की नेटवर्थ 150 अरब डॉलर बढ़ी है। इसकी वजह यह है कि दुनिया की सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी टेस्ला के शेयरों में अभूतपूर्व तेजी आई है। लगातार प्रॉफिट और प्रतिष्ठित एसएंडपी 500 इंडेक्स ;ै-च् प्दकमगद्ध में शामिल होने से पिछले साल कंपनी के शेयर 743 फीसदी चढ़ा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.