बीजिंग: चीन में एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिला रहा है। यहां पर रविवार को कोरोना वायरस के 92 नए मामले पाए गए, जिनमें 73 स्थानीय मामले हैं, जबकि 19 बाहर से आए लोगों के मामले हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने यह जानकारी रविवार को दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आयोग का हवाला देते हुए कहा 73 स्थानीय मामलों में से 63 जिलिन में 9 मामले हेइलोंगजियांग और हेबेई में एक मामले पाए गए हैं। आयोग के अनुसार, शनिवार रात घातक वायरस से मौत की कोई भी सूचना नहीं मिली है।
शनिवार शाम रात तक यहां इंपोर्टेड मामलों की संख्या बढ़कर 4,708 हो गई है। इंपोर्टेड मामलों में से 4,399 मरीज रिकवर हो चुके हैं, जबकि 309 मरीज अभी भी बीमार हैं।
नए मामलों के साथ चीन में कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 89,522 पर पहुंच गई है, जिसमें 1,668 मरीज इलाज के वास्ते अलग अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। जबकि इससे मरने वालों की संख्या 4,636 हो गई है। कुल मामलों में से 83,218 मरीजों को ठीक कर छुट्टी दे दी गई है।
वुहान पहुंची डब्ल्यूएचओ की टीम
चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के न्यूज प्रवक्ता मी फंग ने 31 जनवरी को पेइचिंग में कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञों ने एकांतवास समाप्त कर वुहान के चिनयिनथान अस्पताल का दौरा किया। चीनी पक्ष और डब्ल्यूएचओ अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ दल ने अगले कार्य बंदोबस्त को लेकर सहमति प्राप्त की। चीन पहले की ही तरह खुले, पारदर्शी और जिम्मेदाराना रूख अपनाते हुए डब्ल्यूएचओ के साथ लगातार सहयोग करता रहेगा।
मी फंग ने कहा कि महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए स्थानीय नियमों के अनुसार, डब्ल्यूएचओ विशेषज्ञ दल ने 28 जनवरी को दोपहर बाद सामूहिक एकांतवास समाप्त किया और हूपेई प्रांत में चीनी और पश्चिमी एकीकृत अस्पताल, वुहान शहर में चिनयिनथान अस्पताल का दौरा किया। विशेषज्ञों ने चिकित्सकों और शुरूआती मरीजों के साथ आदान-प्रदान किया। इसके अलावा, उन्होंने नए कोरोना वायरस निमोनिया महामारी के खिलाफ विशेष प्रदर्शनी देखी।
प्रवक्ता मी फंग ने दोहराया कि चीन डब्ल्यूएचओ के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ दल के साथ नए कोरोनोवायरस के स्रोत का पता लगाने के लिए वैज्ञानिक रूख अपनाकर सख्ती के साथ संयुक्त अनुसंधान कार्य करेगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.