संजीव त्रिवेदी, नई दिल्ली : नेपाल में सियासी और संवैधानिक संकट अपने चरम पर है। सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी में बिखराव साफ नजर आ रहा है। नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष पुष्पा कमल दहल और वरिष्ठ नेता माधव कुमार नेपाल के धड़े ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को राकांपा अध्यक्ष पद से हटा कर नई सरकार बनाने की घोषणा की है। संसद भवन में बोलते हुए अध्यक्ष प्रचंड ने कहा कि वह प्रतिनिधि सभा को बहाल करने के लिए पहल करेंगे और सभी राजनीतिक दलों के साथ सहयोग करके गणतंत्र की रक्षा करेंगे। दहल ने कहा, 'मेरा ध्यान एक नई सरकार बनाने पर है जो सभी राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ एकजुट होकर लोगों की उम्मीदों के अनुरूप काम करे।'
सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी में बिखराव को देखते हुए सुलह कराने के इरादे से चीन अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं को काठमांडू भेज रहा है। नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) में उठापटक से परेशान चीन इसे विभाजित होने से बचाने के अपने अंतिम प्रयास के तहत अपने नेताओं को नेपाल भेज रहा है। दरअसल, बीते सप्ताह नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली ने संसद को भंग कर दिया था। इसके बाद माना जा रहा है कि नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी दोफाड़ हो चुकी है।
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की सेंट्रल कमेटी के अंतराष्ट्रीय विभाग के उप-मंत्री गियो येछाउ ऐसे समय में नेपाल का दौरा कर रहे हैं, जब सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी में कहल अपने चरम पर पहुंच गया है। नेपाल के प्रमुख अंग्रेजी अखबार काठमांडू पोस्ट ने शनिवार को अपने ऑनलाइन संस्करण में लिखा है कि सदन को भंग करने के निर्णय ने चीन को आश्चर्यचकित कर दिया है और वे पिछले दो महीनों में भारत की यात्राओं की एक श्रृंखला के बारे में भी चिंतित हैं, जिसमें एक स्थायी समिति के सदस्य भी शामिल हैं, जो नेपाल पर चीन की स्थिति से अवगत हैं।
माना जा रहा है कि चीन नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के दोनों धड़ों के नेताओं (प्रधानमंत्री ओली और पुष्प कमल दहाल 'प्रचंड' धड़ा) से मुलाकात कर पार्टी को टूटने से रोकने का प्रयास कर रहा है।
सत्तारूढ़ पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर आईएएनएस को बताया कि गियो काठमांडू में चार दिवसीय यात्रा पर रविवार को आ रहे हैं। उनके प्रधानमंत्री ओली, प्रचंड और सत्तारूढ़ पार्टी के अन्य नेताओं के साथ ही राष्ट्रपति बिध्या देवी भंडारी से मुलाकात किए जाने की उम्मीद है। इससे पहले चीनी मंत्री ने 2018 में नेपाल का दौरा किया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.