नई दिल्ली: एक अखबार ने खुलासा किया कि कि चीन भारतीय हस्तियों पर जासूसी कर रहा है। जिसमें अखबार की तरफ से बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के नेताओं और 1400 उद्योगों की मशहूर हस्तियों पर चीन की नजर है। ऐसे में आज चीन की एक नई साजिश का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें पता चला है कि वह भुगतान ऐप पर भी जासूसी कर रहा है।
चीन पेमेंट ऐप पर भी जासूसी कर रहा है। चीन सप्लाई चेन डिलीवरी पर जासूसी कर रहा है। ऐप्स की मदद से भारत के व्यापार की जासूसी की जा रही है। चीन प्रौद्योगिकी उद्योग पर भी नजर रखे हुए है। यह दावा निजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने किया है। कल भी उन्होंने दावा किया था कि भारत की बड़ी हस्तियों की जासूसी की जा रही है। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति, सीजेआई सहित बड़े नामों पर जासूसी करने का दावा किया।
बताया गया है कि चीन भारत में 10,000 लोगों की जासूसी कर रहा है। इसके अलावा वह संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्रिटेन सहित दुनिया भर में 2.4 मिलियन लोगों की जासूसी कर रहा था। इसने भारतीय रेलवे में इंटर्नशिप करने वाले इंजीनियरिंग छात्रों से लेकर अजीम प्रेमजी की वेंचर कंपनी के मुख्य निवेश अधिकारी तक के उद्योग जगत को निशाना बनाया है।
जासूसी में ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट, ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato और Swiggy के प्रमुख अधिकारी भी शामिल हैं। चीन भारत के तेजी से बढ़ते डिजिटल स्वास्थ्य क्षेत्र और डिजिटल शिक्षा क्षेत्र पर भी जासूसी कर रहा है। भारत का प्रमुख डिजिटल भुगतान ऐप चीन के OKIDB के डेटा बैंक पर भी चीन की नजर है। यहां तक कि भारत की प्रमुख डिजिटल ऐप कंपनियों, जैसे कि पेटीएम, रेजरपे और फोनपे की भी जासूसी चीन द्वारा की जा रही है।
इसके अलावा, चीन पाइन लैब्स, Avenues Payments और FSS जैसी भुगतान कंपनियों पर भी जासूसी कर रहा है। FSS पेमेंट्स में IRCTC जैसे दिग्गजों की भागीदारी है। इसी तरह, बैजू, Adda 247, Oliveboard जैसे शीर्ष शिक्षण ऐप की भी जासूसी की जा रही है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.