नई दिल्ली: चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स के संपादक ने गुरुवार को अपने देश के परमाणु हथियारों के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका ने चीन को कम करके आंका हैं। पेंटागन की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के पास मौजूदा परमाणु हथियार 200 के आसपास होने का अनुमान है।
चीन ने अमेरिका को दी धमकी
रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले दशक में कम्युनिस्ट देश अपने परमाणु हथियारों की संख्या को दोगुने करने में लगा हुआ है। ग्लोबम टाइम्स के संपादक हू जिजिन ने कहा कि चीन के परमाणु हथियारों की संख्याा को 200 से कम बताना गलत है। उन्होंने कहा कि अगले दशक में अपने स्टॉक को दोगुना करने का कदम इस बात पर निर्भर करेगा कि अमेरिका से चीन की सुरक्षा को कितना खतरा है।
पेंटागन की चीन सैन्य रिपोर्ट 2020
अमेरिकी रक्षा विभाग ने पेंटागन की चीन सैन्य रिपोर्ट 2020 को जारी किया है। अपनी रिपोर्ट में पेंटागन ने कहा है कि चीन के परमाणु खतरे की धारणाओं में भारत एक महत्वपूर्ण कारक है। रिपोर्ट को अमेरिका द्वारा ऐसे समय में सामने रखा गया है जब चीन भारत-प्रशांत और दक्षिण चीन सागर जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आक्रामक हो रहा है।
पेंटागन की रिपोर्ट ने चीन के सैन्य और सुरक्षा घटनाक्रमों की पोल खोलकर रख दी है। रिपोर्ट में चीन के परमाणु बलों की क्षमता को भी बताया गया है, जिसमें उसकी तत्परता, परमाणु भंडार आकार और क्षमता शामिल है। यह भी अनुमान है कि चीन के सैन्य बल अगले दशक में काफी बढ़ जाएंगे। इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इसमें भारत भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास चल रहे गतिरोध के बीच आता है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चीन एक परमाणु-सक्षम वायु-लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल के विकास के साथ एक 'परमाणु परीक्षण' कर रहा है। इसके अलावा, पीआरसी परमाणु क्षमताओं के लिए अपनी जमीन और नौसेना को भी मजबूत कर रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.