---- विज्ञापन ----
News24
शांघाई: चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस फिर से चीन में तबाही मचा रहा है। कोरोना वायरस चीन के कई शहरों में तेजी से फैल रहा है। सारी नीतियां बेअसर दिखने लगी है। रिपोर्टस के मुताबिक चीन में लगभग 5 करोड़ लोग लॉकडाउन में जी रहे हैं। हर दिन केस बढ़ते जा रहे हैं। बीजिंग की 'जीरो कोविड' पॉलिसी का फेल हो चुकी है, साथ ही चीनी वैक्सीन भी बेअसर साबित हो रहा है।
वैक्सीनेशन को लेकर चीन का दावा है कि उसनी सारी आबादी को वैक्सीनेटेड हैं। चीन का यह टीका भी फेल साबित हो रहा है। यही वजह है कि चीन की जनता अब ऑनलाइन अपना गुस्सा निकाल रही है। चीन के टेक हब कहे जाने वाले शेनझेन शहर में रविवार को लोगों ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया। ये लोग शहर में लंबे समय से लगे लॉकडाउन का विरोध कर रहे थे।
और पढ़िए - कोरोना महामारी: भारत में एक ही दिन में 4,100 मौतों के साथ 1,660 नए मामले आए सामने
एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने के बाद चीन के पास अब लॉकडाउन ही एक बिकल्प बचा है। बड़े शहरों को बंद कर दिया गया है, लोगों को घरों में 'कैद' कर दिया गया है, बाजार बंद हैं और उद्योग की सप्लाई चेन टूट गई है। वहीं यूरोप के कई देशों में कोरोना के मामले तेजी से फैल रहे हैं। स्कॉटलैंड और वेल्स में कोरोना पीक पर है, जबकि इंग्लैंड में कोविड के मामले रिकॉर्ड लेवल के करीब हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले हफ्ते ब्रिटेन में लगभग 4.2 मिलियन लोग संक्रमित हुए। वहीं, जर्मनी में एक दिन पहले रिकॉर्ड 2,96,498 नए कोरोना केस दर्ज हुए।
कोरोना के दुनियाभर में मामले बढ़कर 47.86 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अबतक कुल 61.1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। चीन कभी साफ आंकड़े जारी नहीं करता इसलिए यह साफ नहीं हैं कि चीन में कोरोना की वजह से कितनी मौतें हुई हैं।
और पढ़िए - दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.