नई दिल्ली: लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनाव काफी बढ़ा हुआ है। लेकिन अब खबर आ रही है कि चीनी ऑर्मी ने लद्दाख के अलावा अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड पर भी नजर लगाई हुई है। सूत्रों के अनुसार, उत्तराखंड से सटे सीमा पर कुछ निर्माण चीन की ओर देखा गया है।
सूत्रों ने बताया कि यह निर्माण कुछ हट की शेप में है। ये निर्माण नेपाल के लिपू पास के करीब देखा गया है। माना जा रहा है कि सीमा से सटे हुए इलाके में चीन अपनी ओर सीमा पर नए निर्माण में जुटा है। जानकारी के मुताबिक चीन का ये नया निर्माण जिस इलाके में देखा गया है, वह चीन का जोजो गांव चंपा मैदान है, जो नेपाल से सटा है।
माना जा रहा है कि चीन के दबाव में नेपाल उसका साथ दे रहा है, जिससे सीमा पर भारत और नेपाल में विवाद हो सकता है। चीन का जो गांव नेपाल के तिनका लिपू पास से करीब 7 से 8 किलोमीटर की दूरी पर है। जानकारी के मुताबिक नेपाल सीमा पर करीब 200 नए बॉर्डर पोस्ट भी बना रहा है। सिक्किम और उत्तरांचल से सटे सीमा पर चीन की तरफ से निर्माण जारी है, जिसपर खुफिया एजेंसियों की पूरी नजर है।
भारत ने शुरू की तैयारी
उत्तराखंड सरकार ने रक्षा बलों के साथ मिलकर अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उपाय किए हैं। हाल के हफ्तों में, राज्य सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं जो पहाड़ी राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में सेना और वायु सेना दोनों के संचालन को मजबूत करने में मदद करेंगे।
उत्तराखंड क्यों रखता है महत्व
उत्तराखंड में चीन के साथ 350 किलोमीटर की सीमा और नेपाल के साथ 275 किलोमीटर की सीमा है। राज्य के 13 जिलों में से पांच सीमावर्ती जिले हैं। चमोली और उत्तरकाशी की चीन के साथ सीमाएं हैं, जबकि उधम सिंह नगर और चंपावत की नेपाल के साथ सीमाएं हैं।
चीन और नेपाल दोनों के साथ सीमाएं होने के कारण पिथौरागढ़ रणनीतिक रूप से बहुत संवेदनशील है।
रडार और सामरिक एयरफील्ड्स
हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने चीन - चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में सीमावर्ती तीन जिलों में वायु रक्षा रडार स्थापित करने के लिए भारतीय वायु सेना (आईएएफ) को भूमि प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की है। आईएएफ ने पहाड़ी क्षेत्रों में अपनी गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने के लिए एक नया उन्नत लैंडिंग ग्राउंड विकसित करने का भी प्रस्ताव दिया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.