नई दिल्लीः पाकिस्तान सरकार भले ही दुनिया के पटल पर अल्पसंख्यक महिलाओं की सुरक्षा का हवाला देकर बड़े-बड़े दावे करती हो, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक महिलाओं का जबरन धर्मांतरण कराने का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। अब एक ऐसी धर्मांतरण की घटना सामने आई है, जो पाकिस्तान सरकार की सुरक्षा जिम्मेदारी को बेनकाब करने के लिए काफी है। यह घटना 6 जनवरी 2021 की है। यह दावा अमेरिका की एजेंसी द्वारा किया गया है।
पाकिस्तान के सिंध प्रांत की बलूचिस्तान की एकता कुमारी के साथ यह घटना घटी है। वह स्कूल में पढ़ाती हैं। उसे जबरन इस्लाम कबूल करवाया है। इस घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है। पिछले दिनों एक रिर्पार्ट प्रकाशित हुई जिसके मुताबिक पाकिस्तान में हर साल करीब 1000 अल्पसंख्यक लड़कियों का जबरण धर्मांतरण किया जाता है।
पाकिस्तान के सामाजिक कार्यकर्ता राहत ऑस्टिन ने ट्वीट कर एकता की तस्वीर और उसके धर्मांतरण के प्रमाण पत्र भी साझा किया है। उन्होंने यह लिखा है कि एक प्राइमरी स्कूल की हिंदू टीचर एकता कुमारी को सिंध के घोटकी के बारझुंडी शरीफ धरकी में मियां मिट्ठू के जरिये इस्लाम कबूल करवाया गया। अब एकता का नाम आयशा कर दिया गया है। एकता के पिता का नाम अनिल कुमार है।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक और ट्वीट वायरल हो रही है। यह ट्वीट वॉयस ऑफ पाकिस्तान माइनॉरिटी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गई है. इस पोस्ट में यह कहा गया है कि पाकिस्तान में जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाना बहुत सामान्य हो चुका है. मियां मिट्ठू ने एक प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका को 6 जनवरी को इस्लाम कबूल करवाया। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि एक दिन ऐसा भी आएगा जब यहां के झंडे में से सफेद रंग बिल्कुल गायब हो जाएगा। बता दें कि पाकिस्तान के झंडे में सफेद रंग अल्पसंख्यक को दर्शाता है।
यह बताया जा रहा है कि मियां मिट्ठू ने इस क्षेत्र में कई अल्पसंख्यक लड़कियों का धर्मांतरण करवाया है। पिछले दिनों मियां मिट्ठू ने कविता कुमारी को भी जबरन इस्लाम कबूल करवाया. वर्ष 2019 में मिट्ठू ने महक केसवानी और दो नाबालिग बहनों रवीना और रीना का अपहरण करवा कर उन्हें इस्लाम कबूल करवाया।
मियां के खिलाफ जबरन धर्म परिवर्तन करवाने के अबतक 117 मामले दर्ज हो चुके हैं. हालांकि अब तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई की खबर सामने नहीं आई। वह काफी रसूखदार व्यक्ति है। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के साथ उसकी कई तस्वीरें देखी गई हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.