---- विज्ञापन ----
News24
संजीव त्रिवेदी नई दिल्ली : अमेरिका में ट्रंप युग बीती बात हो गई। अमेरिका में कल यानी 20 जनवरी से बाइडेन युग की शुरुआत हो गई है। जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने कल अमेरिकी राष्ट्रपति के पद और गोपनियता की शपथ ली। बाइडेन के साथ कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। कैपिटल हिल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा समारोह में मौजूद रहे।
राष्ट्रपति का पदभार संभालने के महज कुछ ही घंटों में जो बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कई बड़े फैसलों को बदलना शुरू कर दिया है। जो बाइडेन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से अमेरिका के हटने के फैसले को पलट दिया है। जानकारी के मुताबिक अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के कुछ घंटे बाद ही बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू की गई ब्ल्यूएचओ से हटने की प्रक्रिया को रोकने और निकाय में देश के शामिल होने के कार्यकारी आदेश पर दस्तखत कर दिए।
इसके साथ ही बाइडन ने ट्वीट किया कि 'जब अमेरिका वैश्विक स्वास्थ्य को मजबूत करने में लगा हुआ है, तो अमेरिकी ज्यादा सुरक्षित हैं। राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले दिन, मैं डब्ल्यूएचओ में देश को फिर से शामिल करूंगा और विश्व मंच पर हमारे नेतृत्व को पुनस्र्थापित करूंगा।'
गौरतलब है कि ट्रंप और उनके प्रशासन ने डब्ल्यूएचओ पर बार-बार आरोप लगाया था कि उसने कोरोनावायरस के फैलाव को रोकने में देरी की। विशेषज्ञों और डेमोक्रेट्स ने आलोचना की थी कि ट्रंप प्रशासन कोविड-19 को लेकर अपनी गलत नीति के लिए अपने दोषों को स्थानांतरित करने की कोशिश कर रहा है। संयुक्त राज्य अमेरिका में 2.44 करोड़ से अधिक संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या बुधवार दोपहर तक 405,000 से अधिक हो गई।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.