संजीव त्रिवेदी, नई दिल्ली: दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के सबसे सबसे शक्तिशाली आदमी भी कोरोना पॉजिटिव हो गया है। चीनी वायरस कोरोना के कीटाणु व्हाइट हाउस तक पहुंच गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया, 'मेलानिया और मैं कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हम तत्काल प्रभाव से अपना क्वारंटाइन और रिकवरी प्रोसेस शुरू करने जा रहे हैं।'
आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने निजी सलाहकार होप हिक्स के कोरोना संक्रमित होने के बाद कोरोना की जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। होप के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलेनिया ट्रंप का भी गुरुवार देर रात टेस्ट कराया गया। ट्रम्प ने बृहस्पतिवार रात ट्वीट कर बताया कि उनकी करीब सहयोगी होम हिक्स के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद उन्होंने (ट्रम्प) खुद को पृथक कर लिया है।
बताया जा रहा है कि होप इन दिनों ट्रंप के चुनाव अभियान में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं थीं। पिछले कुछ हफ़्तों से होप राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनके विमान एयरफोर्स वन में भी सफर कर रहीं थीं। इसलिए डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव अभियान से जुड़ी उनकी पूरी टीम पर कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा मंडरा रहा है। इससे उनके चुनावी अभियान में बाधा उत्पन्न हो सकती है। अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव है।
गौरतलब है कि पूरे विश्व में सबसे अधिक अमेरिका में संक्रमण है। अमेरिका और भारत में लगातार हर रोज बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं। अमेरिका में कोरोना से 2 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
आपको बता दें कि चीनी वायरस कोरोना से भारत समेत दुनियाभर के 200 से ज्यादा देशों में हाहाकार मचा है। दुनियाभर में कोरोनावारस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 3 करोड़ 40 लाख के पार पहुंच गया है। जबकि मृतकों की संख्या भी 10 लाख 12 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं अबतक 2 करोड़ 35 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। इस बीच भारत दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। जबकि ब्राजील तीसरे और रूस चौथे नंबर पर है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.